Thursday, 18 April, 2024

---विज्ञापन---

महंगाई-बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, 28 अगस्त को रामलीला मैदान में रैली

नई दिल्ली: महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस के तेवर तल्ख हैं और पार्टी केंद्र सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। इसी कड़ी कांग्रेस ने 28 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली का ऐलान किया है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश का कहना है कि कांग्रेस महंगाई (Inflation) और […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Aug 11, 2022 14:17
Share :
कांग्रेस पार्टी का झंडा
कांग्रेस पार्टी का झंडा

नई दिल्ली: महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस के तेवर तल्ख हैं और पार्टी केंद्र सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। इसी कड़ी कांग्रेस ने 28 अगस्त को दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली का ऐलान किया है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश का कहना है कि कांग्रेस महंगाई (Inflation) और बेरोजगारी (Unemployment) के खिलाफ अपनी लड़ाई को आने वाले हफ्तों में और तेज करेगी।

जयराम रमेश ने कहा इस रैली से पहले 17 अगस्त से 23 अगस्त के बीच देश के सभी विधानसभा क्षेत्रों की मंडियों, खुदरा बाजारों और अन्य कई स्थानों पर ‘महंगाई चौपाल’ का आयोजन किया जाएगा। जिसका समापन 28 अगस्त को रामलीला मैदान में ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली के साथ होगा। रामलीला मैदान रैली को कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे। जानकारी के मुताबिक की इस रैली को राहुल गांधी भी संबोधित करेंगे।

साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पांच अगस्त को केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन किया जिसके साथ लोगों ने खुद को जोड़ा। वहीं प्रधानमंत्री ने हताशा में आकर इसे ‘काला जादू’ (Black Magic) बताने का प्रयास किया जो इस बात को दर्शाता है कि केंद्र सरकार आसमान छूती महंगाई और बेरोजगारी पर अंकुश लगाने में नाकाम रही है।’

इससे पहले राहुल गांधी ने आज एक बार फिर महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कि अपने काले कारनामों को छिपाने के लिए, ‘काला जादू’ जैसी अंधविश्वासी बातें करके पीएम पद की गरिमा को गिराना और देश को भटकाना बंद कीजिए, प्रधानमंत्री जी। जनता के मुद्दों पर जवाब तो देना ही पड़ेगा।

वहीं प्रियंका गांधी ने भी प्रधानमंत्री मोदी के काले जादू वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट कर कहा कि आप इधर उधर की बात न करें ये बताएं कि महंगाई बढ़ाकर क्यों लूटा। जनता को काले कपड़ों से गिला नहीं, आपकी रहबरी पर सवाल है।

आपको बता दें कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि वो काला जादू फैलाने का काम कर रही है।

First published on: Aug 11, 2022 02:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें