Opposition Members Suspended from Lok Sabha: विपक्ष के 14 सांसदों को संसद के बचे हुए शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया गया है। लोकसभा अध्यक्ष की ओर से दिए गए निर्देशों की घोर अवहेलना करने के चलते इनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। पहले लोकसभा ने कांग्रेस के पांच सदस्यों को निलंबित करने का प्रस्ताव पारित किया था। इसके बाद विपक्षी दलों के आठ और सदस्यों को सस्पेंड कर दिया गया।
मामले में डीएमके सांसद एसआर पार्थिबन को भी निलंबित किया गया था लेकिन वह आज सदन में आए ही नहीं थे। इस गलती का अहसास होने के बाद उनका निलंबन वापस ले लिया गया।
विपक्षी पार्टियों के ये 14 सांसद किए गए निलंबित
टीएन प्रथपन, हिबी ईडन, डीन कुरियाकोसे, एस जोथिमनि, राम्या हरिदास, बेनी बहनान, वीके श्रीकंदन, मोहम्मद जावेद, पीआर नटराजन, कनिमोझी करुणानिधि, के सुब्रमण्यम, एसआर पर्थिबान, एस वेंकटेशन, मणिकम टैगोर और डेरेक ओ’ब्रायन (राज्यसभा)।
‘बोल नहीं सकते तो सदस्य होने का क्या मतलब’
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि आज जो हुआ वह हैरान करने वाला है। जब आप किसी बात का विरोध करते हैं तो आपको बोलने की अनुमति नहीं दी जाती। ऐसे में संसद का सदस्य होने का और चर्चा में शामिल होने का मतलब ही क्या है। सदन में स्वस्थ चर्चा होनी चाहिए। पहले ऐसा ही हुआ करता था।
#WATCH | On suspension of 15 MPs from the House, Rajya Sabha MP Kapil Sibal says, "It is shocking and this is the culture that they have developed in this. The moment you oppose something – they don't allow you to speak. If you say something, they will say nothing that you are… pic.twitter.com/QdQdvLuH0N
— ANI (@ANI) December 14, 2023
विपक्ष को टारगेट कर रही है सरकार: ललन सिंह
वहीं, इस एक्शन को लेकर जदयू अध्यक्ष ललन सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है। सिंह ने कहा कि सरकार अपनी कमियां छिपाने के लिए सांसदों को सस्पेंड कर रही है। विपक्ष को टारगेट किया जा रहा है। उन्होंमने आगे कहा कि गृह मंत्री अमित शाह को सदन में जवाब देना चाहिए। सरकार के पास बहुमत है और बहुमत के बल पर सरकार जो चाहे करती है।अगर कल की घटना में गिरफ्तार किए गए दोनों लोग मुसलमान होते और उन्हें किसी कांग्रेस सांसद ने पास दिया होता तब आप भाजपा का रुख देखते।
#WATCH | On suspension of 15 MPs from the House, JD(U) MP Rajiv Ranjan (Lalan) Singh says, "The suspensions have been done for the government to hide its failures. They want to scare the Opposition. (Tramadol) You can't govern by creating fear. If Opposition MPs were demanding a statement… pic.twitter.com/ljVF4yZ5Gh
— ANI (@ANI) December 14, 2023
‘पास देने वाले सांसद पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई’
डीएमके की सांसद कनिमोझी करुणानिधि ने अपने निलंबन को लेकर कहा कि एक ऐसा सांसद है जिसने संसद की सुरक्षा में चूक के आरोपियों को सदन में आने के लिए पास दिए थे। उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। महुआ मोइत्रा के मामले में हमने देखा कि बिना जांच पूरी किए उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया और इस सांसद को निलंबित तक नहीं किया गया है।
#WATCH | On her suspension from Lok Sabha for the remainder of the winter session, DMK MP Kanimozhi Karunanidhi says, "There is an MP who has actually given the passes for these (accused of Parliament security breach) people to come in. No action has been taken against that MP.… pic.twitter.com/UtG9m1otxp
— ANI (@ANI) December 14, 2023
कनिमोझी ने आगे कहा कि हमने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से सदन में आने और बयान देने की मांग की लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं हैं। जब हमने विरोध किया तो विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया गया। उन्होंने सवाल किया कि यह कैसा लोकतंत्र है?
‘संसद ही सुरक्षित नहीं तो देश कैसे होगा?’
विपक्षी सदस्यों के निलंबन को लेकर कांग्रेस सांसद अब्दुल खलीक ने कहा कि पास भाजपा के एक सांसद ने जारी किया गया था। जिसे सस्पेंड किया जाना चाहिए था उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। हम चाहते हैं कि गृह मंत्री सदन में जवाब दें, उन्हें इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए। सरकार निलंबित करके विपक्ष की आवाज नहीं दबा सकती। उन्होंने सवाल किया अगर संसद ही सुरक्षित नहीं है तो देश कैसे होगा?
#WATCH | On suspension of 15 MPs from the House, Congress MP Abdul Khaleque says, "They didn't suspend the one who should they have, pass was issued by a BJP MP. We demanded that it should be condemned and the Home Minister should answer in the House, he should take moral… pic.twitter.com/wYlNucqkRP
— ANI (@ANI) December 14, 2023
संसद के नियमों के अनुसार था व्यवहार
डीएमके सांसद टीआर बालू ने कहा कि निलंबित किए गए सांसदों ने कुछ गलत नहीं किया था। उनका व्यवहार संसद के नियमों के अनुरूप था। उन्होंने किसी असंसदीय शब्द का इस्तेमाल नहीं किया था। उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी सांसद यही मांग कर रहे थे प्रधानमंत्री या गृह मंत्री संसद में आएं और बताएं कि क्या हुआ था, अब क्या कदम उठाए गए हैं। एक्शन यह होना था कि भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा को गिरफ्तार किया जाता।
#WATCH | On the Parliamentary security breach incident, DMK MP TR Baalu says, "All the opposition MPs are demanding is that the Home Minister or the Prime Minister come before Parliament and explain what has happened, what remedial steps they have taken… The minimum punishment… pic.twitter.com/rJGeuQqAIU
— ANI (@ANI) December 14, 2023
प्रह्लाद जोशी ने पेश किया था निलंबन का प्रस्ताव
पहले पांच कांग्रेस सदस्यों को लेकर संसदीय मामलों के केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि सदन ने चेयर की अवहेलना को लेकर टीएन प्रथपन, हिबी ईडन, एस जोथिमनि,, राम्या हरिदास और डीन कुरियाकोस के आचरण का गंभीर नोट लिया है। उन्होंने कहा कि इन सदस्यों को बाकी बचे सत्र से निलंबित कर देना चाहिए। सदन की अध्यक्षता कर रहे बी महताब ने जोशी के प्रस्ताव को अनुमति दे दी।
#WATCH | Five Congress Lok Sabha MPs- TN Prathapan, Hibi Eden, S Jothimani, Ramya Haridas and Dean Kuriakose- suspended from Lok Sabha for the rest of the session for "unruly conduct" pic.twitter.com/jsk5DNR0jR
— ANI (@ANI) December 14, 2023
‘राजनीतिकरण न करें विपक्षी सदस्य’
बुधवार को हुई संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर जोशी ने कहा कि इसे लेकर स्पीकर ओम बिड़ला ने गृह सचिव को उच्च स्तरीय जांच के लिए पत्र लिखा है और जांच की शुरुआत हो चुकी है। इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी सदस्यों से इस मामले का राजनीतिकरण न करने की अपील भी की। कांग्रेस सांसदों पर एक्शन के बाद सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई।
राज्यसभा से टीएमसी सांसद सस्पेंड
इससे कुछ घंटे पहले ही तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ’ब्रायन को सदन में गलत आचरण के लिए सस्पेंड किया गया था। अब ये सासंद सत्र की आगे की कार्यवाही में शामिल नहीं हो सकेंगे।
ये भी पढ़ें: पूर्व TMC विधायक के ठिकानों पर IT की रेड
ये भी पढ़ें: कौन है संसद सुरक्षा में चूक का मास्टरमाइंड