---विज्ञापन---

देश

सोनिया गांधी सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती, जानें कैसी है तबीयत

Sonia Gandhi Health: कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की गुरुवार को तबीयत बिगड़ गई। उन्हें सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उनकी सेहत ठीक है। बताया जा रहा है कि डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी कर रही है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Feb 20, 2025 23:23
Congress Leader Sonia Gandhi letter to rae bareli voters
सोनिया गांधी।

Sonia Gandhi Health Updates: कांग्रेस नेता सोनिया को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीटीआई ने सूत्रों के हवाले बताया कि उनकी हालत ठीक है और शुक्रवार को उन्हें छुट्टी मिल सकती है। दिसंबर 2024 में सोनिया गांधी 78 साल की साल की हो चुकी हैं। सर गंगा राम अस्पताल के प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. अजय स्वरूप के अनुसार, उन्हें आज पेट से संबंधित किसी समस्या के कारण भर्ती कराया गया है। हालांकि, कोई चिंता की बात नहीं है और पूरी संभावना है कि उन्हें कल सुबह तक छुट्टी दे दी जाएगी। वह गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. समीरन नंदी की देखरेख में हैं।

13 फरवरी को संसद के बजट सत्र में हुई थीं शामिल

सोनिया गांधी की सार्वजनिक उपस्थिति पिछले सप्ताह देखी गई थी। उन्हें 13 फरवरी को संसद के बजट सत्र के दौरान राज्यसभा में देखा गया था। 10 फरवरी को सोनिया गांधी ने सरकार से जल्द से जल्द जनगणना पूरी करने को कहा था। उन्होंने दावा किया था कि देश के लोग खाद्य सुरक्षा कानून के तहत मिलने वाले लाभों से वंचित हैं।

---विज्ञापन---

सितंबर 2024 में भी अस्पताल में हुईं थीं भर्ती

इससे पहले सितंबर 2024 में भी सोनिया गांधी खराब तबीयत के कारण सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती हुईं थीं। उन्हें हल्का बुखार था। इससे पहले वह मार्च 2024 में भी खराब तबीयत के कारण सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती हुईं थीं। हालांकि, एक दिन बाद जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया था कि उनकी हालत स्थिर है और वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं। खराब तबीयत के कारण ही सोनिया गांधी पिछले साल दिसंबर में कर्नाटक के बेलगावी में आयोजित कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक (CWC) में शामिल नहीं हुई थीं।

राजनीति में सक्रिय हैं सोनिया गांधी

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी इन दिनों राजनीति में काफी सक्रिय दिख रही हैं। हाल ही में संसद के बजट सत्र में उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी मांग रखी थी। राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर उनके बयान को लेकर काफी हंगामा मचा था। राज्यसभा में शून्यकाल में सोनिया गांधी ने कहा था कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत लाभार्थियों की पहचान 2011 की जनगणना के अनुसार की जा रही है, न कि अपडेटेड जनसंख्या आंकड़ों के आधार पर। सोनिया गांधी ने सितंबर 2013 में यूपीए सरकार द्वारा शुरू किए गए एनएफएसए को देश की 140 करोड़ आबादी के लिए खाद्य और पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक ऐतिहासिक पहल बताया था।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 20, 2025 11:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें