---विज्ञापन---

देश

दिल्ली कार ब्लास्ट में विस्फोटक का कोड वर्ड था ‘शिपमेंट और पैकेज’, डॉ. मुजम्मिल की डायरी से ऐसे हुआ खुलासा

दिल्ली कार ब्लास्ट केस में सुरक्षा एजेंसियां लगातार जांच कर रही हैं। अब केस में एक कोड वर्ड सामने आया है। इसक प्रयोग आतंकी विस्फोटक के लिए करते थे। डॉ. उमर और डॉ. मुजम्मिल की डायरी में इसका खुलासा हुआ है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 13, 2025 11:07
दिल्ली कार ब्लास्ट में विस्फोटक का कोड वर्ड

दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके में बड़ा खुलासा हुआ है। विस्फोटक के लिए प्रयोग किया गया कोड वर्ड मिला है। आतंकी विस्फोटक के लिए ‘शिपमेंट और पैकेज’ कोड वर्ड प्रयोग करते थे। इसका खुलासा फरीदाबाद से गिरफ्तार आतंकी डॉ. मुजम्मिल की डायरी से हुआ है।

सूत्रों के मुताबिक आतंकी विदेशी हैंडलर्स से एन्क्रिप्टेड रूट माध्यम से बात करते थे और इन्हें इन्ही पर इनको आदेश मिलते थे। अमोनियम नाइट्रेट, ऑक्साइड, फ्यूल ऑयल से जो ये विस्फोटक तैयार करते थे, इनको कोड वर्ड में लिखा करते थे। आतंकी डॉक्टर विस्फोटक को शिपमेंट और पैकेज लिखा करते थे।

---विज्ञापन---

बता दें कि सुरक्षा एजेंसी के हाथ डॉ. उमर और डॉ मुजम्मिल की डायरी लगी है। इससे अब दिल्ली धमाका के कई सवालों के जवाब मिलने की संभावना है। यह डायरी मंगलवार और बुधवार को अलफलाह यूनिवर्सिटी के कैंपस के अंदर डॉक्टर उमर के रूम नंबर चार और मुजम्मिल के रूम नंबर 13 से मिली है। इसके अलावा पुलिस को एक डायरी मुजम्मिल के उस कमरे से भी मिली है जहां से पुलिस ने धौज में 360 किलो विस्फोटक बरामद किया था और यह अलफलाह यूनिवर्सिटी से महज 300 मीटर की दूरी पर है।

यह भी पढ़ें: धमाका करने वाला जैश-ए-मोहम्मद संगठन क्या है? जम्मू-कश्मीर से दिल्ली ब्लास्ट तक कैसे जुड़े इसके तार

---विज्ञापन---

मिली डायरी और नोटबुक में कोड वर्ड्स का इस्तेमाल किया गया है ,जिनका रेफरेंस 8 से 12 नवंबर के तौर पर भी आ रहा है। वहीं सूत्रों ने बताया कि डायरी के अंदर ऑपरेशन शब्द का कई बार इस्तेमाल किया गया है ।

यह भी पढ़ें: दिल्ली ब्लास्ट केस में बड़ा खुलासा, आतंकी उमर ही ड्राइव कर रहा था ब्लास्ट हुई i20 कार को, DNA टेस्ट से पुष्टि

मामले को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। अब लाल किला मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है। अगले आदेश तक यह मेट्रो स्टेशन बंद रहेगा। इसके अलावा बाकी सभी मेट्रो स्टेशन सामान्य रूप से चालू रहेंगे। वहीं लाल किला परिसर को भी फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है।

First published on: Nov 13, 2025 08:22 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.