Chief Justice DY Chandrachud: पैसे ठगने के लिए लोग कई तरीके अपनाते हैं। स्कैमर्स के हाथ जो लगता है, उसको वे अपना शिकार बनाते हैं। आज कल एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स खुद को सुप्रीम कोर्ट सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ बता रहा है। इस मैसेज में सीजेआई का नाम लेकर मदद के लिए पैसे मांगे जा रहे हैं। यह मैसेज ठगी का एक तरीका है, जिसपर DY चंद्रचूड़ ने पुलिस से एक्शन लेने को कहा है। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट प्रशासन ने शिकायत दर्ज की है.
कैब बुक करने के लिए मांगे पैसे
चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ के नाम से जो फर्जी मैसेज वायरल हो रहा है, उसमें कैब बुक करने के लिए पैसे मांग जा रहे हैं। पोस्ट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है ‘नमस्कार, मैं सीजेआई हूं और कॉलेजियम की तत्काल बैठक है और मैं कनॉट प्लेस में फंस गया हूं, क्या आप मुझे कैब के लिए 500 रुपये दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें… Chief Justice Of India: रिटायरमेंट से एक दिन पहले CJI यूयू ललित ने साझा किए अपने कार्यकाल के शानदार अनुभव, कही यह बात
कोर्ट ने लिया एक्शन
सुप्रीम कोर्ट ने वायरल पोस्ट पर संज्ञान लिया है और मुख्य न्यायाधीश के निर्देश पर साइबर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की है। साइबर पुलिस ने भी इस मामले में जांच शुरू कर दी है। करीब एक महीना पहले भी दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में जज के साथ ठगी का मामला सामने आया था।
Supreme Court on instructions of CJI DY Chandrachud registers a cyber crime complaint in the case where a scammer impersonated CJI Chandrachud, and asked for ₹500 for a cab. pic.twitter.com/5jCfy76Gaq
— Piyush Pandey पीयूष पांडेय (@piyushrpandey) August 27, 2024
बता दें कि हाल ही में, भारतीय रिज़र्व बैंक ने एक ‘डिजिटल पेमेंट इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म’ बनाने का प्रस्ताव रखा है, जिसमें भुगतान धोखाधड़ी के जोखिमों को कम किया जा सकेगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा 30 मई को जारी की गई सालाना रिपोर्ट के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2023 में बैंकों द्वारा रिपोर्ट की गई वित्तीय धोखाधड़ी के मामलों में साल-दर-साल बढ़ोतरी दर्ज की गई है।