ओडिशा के बालासोर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति कुछ समय से अपनी पत्नी से अलग रह रहा था. उसे मनाने के लिए पति ने करीब 175 किलोमीटर तक उसका पीछा किया और फिर सरेराह पत्नी की गर्दन चाकू से काट दी. महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पुलिस के अनुसार, घटना गुरुवार दोपहर की है जब आरोपी शेख अमजद अपनी पत्नी से मिलने कटक से बालासोर आया था. मिली जानकारी के अनुसार, वैवाहिक विवादों के चलते दोनों अलग-अलग रह रहे हैं.
बीच सड़क पर चाकू से रेता पत्नी का गला
अपनी पत्नी से बातचीत के दौरान, अमजद ने चाकू निकाला और अपनी पत्नी पर हमला कर दिया. बीच सड़क पर अमजद ने उसका गला रेत दिया. इस दौरान वहां से निकल रहे एक राहगीर के फोन में रिकॉर्ड हो गया और इसके बाद घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
वीडियो में अमजद महिला से बात करते हुए, कभी उसका चेहरा पकड़ते हुए, उसे सड़क किनारे घसीटते हुए दिखाई दे रहा है. बाद में, वह उसके बाल पकड़कर उसका गला रेत देता है.
महिला की हालत गंभीर
स्थानीय लोगों ने घायल महिला को बालासोर जिला मुख्यालय अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थिर कर दी, लेकिन उसकी चोटों की गंभीरता को देखते हुए उसे कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
यह भी पढ़ें- ‘भिखारी पति को दूसरी-तीसरी शादी करने का नहीं है अधिकार’, केरल हाईकोर्ट की अहम टिप्पणी
हमले के बाद, आसपास के लोगों ने अमजद को किसी तरह काबू में किया, उसे भागने से रोका और पुलिस के हवाले कर दिया. मामले में आगे की जांच जारी है.