नई दिल्ली: NIA ने टेरर फंडिंग और आतंकी विचारधारा को बढ़ावा देने के मामले में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। NIA ने पटियाला हाउस कोर्ट स्थित स्पेशल कोर्ट में आरोपी मोहम्मद मोहसिन अहमद के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। इसमें ISIS का भी जिक्र किया गया है। NIA को मिले सबुतों के अनुसार आरोपी मोहम्मद मोहसिन अहमद ने ISIS के लिए धन जुटाया और क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से अपने सीरिया स्थित ISIS के हेंडलरो को पैसा भेजा।
NIA ने आरोपी मोहम्मद मोहसिन अहमद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 120B और 204 और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 (UAPA) की धारा 17, 18, 39 और 40 के तहत पटियाला हाउस कोर्ट में आरोप पत्र दायर किया है।
जांच से पता चला है कि आरोपी मोहम्मद मोहसिन अहमद ने ISIS विचारधारा के प्रचार के लिए एक ISIS हैंडलर और अन्य लोगों के साथ साजिश रची, जिसका अंतिम उद्देश्य भारतीय युवाओं को कट्टरपंथी बनाना और उन्हें ISIS के लिए भर्ती करना था। वह ISIS के लिए फंड जुटाने में भी शामिल था। भारत में आईएसआईएस के हमदर्द हैं और क्रिप्टो-मुद्रा चैनलों के माध्यम से अपने सीरिया स्थित आईएसआईएस संचालकों को एकत्रित धन भेज रहे हैं, जिससे आईएसआईएस को उसकी आतंकवादी गतिविधियों को आगे बढ़ाने में मदद मिल रही है।