Jagdeep Dhankhar Stopped JP Nadda in Middle of Speech: महिला आरक्षण बिल को लेकर गुरुवार को संसद के उच्च सदन राज्य सभा में चर्चा हुई। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने विचार रखे। नड्डा महिला आरक्षण बिल को लेकर अपनी बात रख रहे हैं। महिलाओं के मैनेजमेंट, फाइनेंशियल मैनेजमेंट और कार्य शक्ति के बारे में बोल रहे थे। इसी दौरान सभा पति जगदीप धनखड़ ने जेपी नड्डा को रोका।
सभापति ने सुनाया ये किस्सा
नड्डो को रोकने के बाद जयदीप धनखड़ ने कहा कि जब नई नई पंचायत व्यवस्था आई थी। …और मैं गांवों में जाता था तो पूछताछ था कि आप कौन थे जो मीटिंग में आते थे। तो वह कहते थे कि मैं सरपंच पति…। मैं प्रधानपति….। मैं जिला प्रमुख पति…। ये कल्चर चालू हुआ था। वो कल्चर अब खत्म हो गया है। और इसे आप (राज्यसभा के सदस्यों की इशारा करते हुए) अपने चारों ओर देख सकते हैं।
राज्यसभा की पूरी कार्यवाही यहां देखें…
https://www.youtube.com/watch?v=hihA6YiCsWM