---विज्ञापन---

देश

Corona In India: कोरोना के नए केस बढ़ने के बाद केंद्र की राज्यों को चेतावनी, भीड़ वाले आयोजन से बचें

नई दिल्ली: देश में एक बार फिर कोरोना के नए केस बढ़ रहे हैं। ऐसे में केंद्र ने सभी राज्यों को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान बड़ी सभाओं से बचने के लिए कहा है। नए केसों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चेतावनी जारी कर रहा है कि भीड़ वाले बड़े आयोजन से बचना […]

Author Edited By : Om Pratap Updated: Aug 12, 2022 15:39

नई दिल्ली: देश में एक बार फिर कोरोना के नए केस बढ़ रहे हैं। ऐसे में केंद्र ने सभी राज्यों को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान बड़ी सभाओं से बचने के लिए कहा है। नए केसों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चेतावनी जारी कर रहा है कि भीड़ वाले बड़े आयोजन से बचना चाहिए। साथ ही इस तरह के आयोजन में लोगों को जाने से भी खुद को रोकना चाहिए।

दिल्ली में मास्क जरूरी, उल्लंघन पर 500 रुपए जुर्माना

केंद्र ने संक्रमण से बचने के लिए लोगों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और अपने हाथों को साफ करने का भी आग्रह किया है। इस बीच कई राज्यों ने मास्क को अनिवार्य रूप से लगाने समेत कोरोना सुरक्षा उपायों को मजबूत करना शुरू कर दिया है। दिल्ली सरकार ने इस सप्ताह मास्क को जरूरी कर दिया है और कहा है कि आदेश का उल्लंघन करने वालों पर प्रत्येक पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

---विज्ञापन---

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एक ट्वीट कर जानकारी दी है कि कुछ स्थानों पर कोरोना के मामलों के बढ़ने के बाद केंद्र ने राज्यों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए कोई बड़ी सभा न हो और सभी लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।

देश में कोरोना के आज 16 हजार से ज्यादा नए केस मिले

बता दें कि शुक्रवार को पूरे देश में कोरोना के 16,561 नए केस सामने आए हैं जबकि कोविड पॉजिटिविटी रेट 5.44% है। कुल मामलों की संख्या में दिल्ली और मुंबई का प्रमुख योगदान रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 2,726 नए मामले सामने आए, जो लगभग सात महीनों में सबसे अधिक है। संक्रमण के कारण छह लोगों की मौत भी हुई, पॉजिटिविटी रेट 14.38 प्रतिशत थी।

---विज्ञापन---
First published on: Aug 12, 2022 03:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.