---विज्ञापन---

देश

सत्यपाल मलिक के घर पहुंची सीबीआई की टीम, 300 करोड़ रुपए की कथित रिश्वत से जुड़े मामले में होगी पूछताछ

नई दिल्ली: सत्यपाल मलिक के घर सीबीआई की टीम पहुंची है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को सीबीआई ने कुछ समय पहले नोटिस भेजा था। कथित बीमा घोटाले की जांच के सिलसिले में उनसे पूछताछ होगी।  सीबीआई ने अपने नोटिस में सत्यपाल मलिक से भ्रष्टाचार के मामले को लेकर पूछताछ में शामिल होने को […]

Author Edited By : Gyanendra Sharma Updated: Apr 28, 2023 14:14
Ram Mandir, Pulwama Attack, Satyapal Malik, BJP, Narendra Modi
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक। -फाइल फोटो

नई दिल्ली: सत्यपाल मलिक के घर सीबीआई की टीम पहुंची है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को सीबीआई ने कुछ समय पहले नोटिस भेजा था। कथित बीमा घोटाले की जांच के सिलसिले में उनसे पूछताछ होगी।  सीबीआई ने अपने नोटिस में सत्यपाल मलिक से भ्रष्टाचार के मामले को लेकर पूछताछ में शामिल होने को कहा था।

सत्यपाल मलिक से जम्मू-कश्मीर में दो परियोजनाओं में कथित अनियमितताओं के संबंध में पूछताछ कर रही है। इन मामलों को लेकर दो केस भी दर्ज किए थे। ये मामले तब दर्ज किए गए थे, जब सत्यपाल मलिक जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल थे।

---विज्ञापन---

मलिक ने दावा किया था कि उनके जम्मू कश्मीर के राज्यपाल के कार्यकाल के दौरान दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए 300 करोड़ की रिश्वत की पेशकश की गई थी। ये रिश्वत दो परियोजनाओं की फाइल को लेकर दी जा रही थी।  उन्‍होंने कहा था कि दोनों विभागों द्वारा बताया गया कि ये एक घोटाला है फिर मैंने उसी के आधार पर दोनों सौदे रद्द कर दिए। पिछले साल सीबीआई ने इस संबंध में मामला दर्ज किया था और छह राज्यों में छापेमारी की थी।

बता दें कि हाल के दिनों में सत्यपाल मलिक केंद्र सरकार पर हमलावर रहे हैं। किसान बिल से लेकर पुलवामा मामले में मोदी सरकार को घेर रहे हैं। सत्यपाल मलिक ने किसान बिल के खिलाफ धरने पर बैठे किसानों के समर्थन में भी किया था।

First published on: Apr 28, 2023 02:14 PM

संबंधित खबरें