Cash For Query Controversy TMC MP Mahua Moitra: संसद की एथिक्स कमेटी की मीटिंग में गुरुवार को हंगामा हो गया। तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा, बीएसपी सांसद दानिश अली समेत अन्य विपक्षी दलों के सांसदों ने मीटिंग से बाहर निकल गए। पत्रकारों ने उनके वॉकआउट का कारण पूछा तो महुआ मोइत्रा ने जवाब दिया कि एक महिला से पर्सनल सवाल पूछे जा रहे हैं। एथिक्स कमेटी अनएथिकल बातें पूछ रही है। वहीं, दानिश अली ने कहा कि एथिक्स कमेटी की मीटिंग में एक स्त्री का चीरहरण किया जा रहा है।
विपक्ष के सांसदों ने कहा कि महुआ मोइत्रा से पूछा गया कि आप रात में किससे बात करती हैं? किससे कब बात की? किससे होटल में मिलीं। हमने इसके खिलाफ आवाज उठाई तो बोला गया कि यह गोपनीय है, मगर एक सदस्य सारी जानकारी लीक कर देते हैं। एक महिला से अनैतिक सवाल पूछे गए।
#WATCH | Delhi: Opposition parties MPs including TMC MP Mahua Moitra and BSP MP Danish Ali, walked out from the Parliament Ethics Committee meeting.
TMC MP Mahua Moitra appeared before the Parliament Ethics Committee in connection with the 'cash for query' charge against her. pic.twitter.com/EkwYLPnD1O
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 2, 2023
महिला से ऐसे सवाल करना अनुचित
जनता दल यूनाइटेड (JDU) के सांसद गिरिधारी यादव ने कहा कि उन्होंने महिला (टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा) से निजी सवाल पूछे। उन्हें निजी सवाल पूछने का अधिकार नहीं है, इसलिए हम बाहर चले गए।
वहीं, कांग्रेस सांसद उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा कि पूरे सवालों से ऐसा लगता है कि वह (संसदीय आचार समिति के अध्यक्ष) किसी के इशारे पर काम कर रहे हैं। यह बहुत, बहुत बुरा है। दो दिनों से हम उनसे कुछ बातें पूछ रहे हैं। वे हैं उनसे (महुआ मोइत्रा) पूछ रहे हैं कि आप कहां जा रही हैं? किससे मिल रही हैं? क्या आप हमें अपना फोन रिकॉर्ड दे सकती हैं? किसी कैश ट्रांसफर का कोई सबूत नहीं है।
#WATCH | Janata Dal (United) MP Giridhari Yadav says, "They asked personal questions to the woman (TMC MP Mahua Moitra). They do not have the right to ask personal questions, so we walked out."
Congress MP Uttam Kumar Reddy says, "The whole line of questions it seems that he's… pic.twitter.com/vhrFrcJ3SV
— ANI (@ANI) November 2, 2023
महुआ मोइत्रा बोलीं- रिश्तों में खटास ने उठाया विवाद
विवाद होने से पहले एथिक्स कमेटी ने पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के मामले में सांसद महुआ मोइत्रा से कई सवाल किए। इस दौरान महुआ मोइत्रा ने खुद को निर्दोष बताया। हालांकि कारोबारी दर्शन हीरानंदानी को अपनी संसदीय लॉगिन आईडी देने की बात स्वीकार की ली है। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने बताया कि लॉगिन आईडी का इस्तेमाल केवल प्रश्न पूछने के लिए किया गया था और इसमें कोई राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दा नहीं था।
महुआ मोइत्रा ने यह भी कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) में शिकायत दर्ज कराने वाले सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई से निजी रिश्तों में खटास आने के कारण यह विवाद खड़ा हुआ है।
क्यों महुआ मोइत्रा को एथिक्स कमेटी ने किया तलब?
दरअसल, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने 15 अक्टूबर को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को एक लेटर लिखा था। उन्होंने आरोप लगाया था कि महुआ मोइत्रा ने अडानी समूह और पीएम नरेंद्र मोदी को टारगेट करने के लिए बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से पैसे और गिफ्ट लिए। इस मामले को लोकसभा अध्यक्ष ने एथिक्स कमेटी को भेजा था। निशिकांत ने यह भी आरोप लगाया था कि जब महुआ मोइत्रा देश में थीं, तब उनकी संसद की आईडी दुबई में खोली गई। एथिक्स कमेटी ने महुआ मोइत्रा को समन किया था।
एथिक्स कमेटी ने गृह मंत्रालय, आईटी और विदेश मंत्रालय की एक रिपोर्ट के आधार पर तलब किया है। भाजपा ने अपने आधिकारिक लॉगिन क्रेडेंशियल साझा करने पर राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी चिंताएं जताई थीं।
कमेटी अध्यक्ष ने कहा- जवाब देने के बजाय गुस्सा जताया
संसद की एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने बताया कि जवाब देने के बजाय, महुआ मोइत्रा गुस्से में आ गईं और सभापति और समिति के सदस्यों के लिए असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया। दानिश अली, गिरधारी यादव और अन्य विपक्षी सांसदों ने समिति पर आरोप लगाने की कोशिश की और वॉकआउट कर गए। कमेटी बैठेगी और आगे की कार्रवाई तय करेगी।
यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार का कांग्रेस पर बड़ा हमला, बोले- पार्टी चुनाव प्रचार में व्यस्त, गठबंधन का काम प्रभावित हो रहा