कुमार गौरव, नई दिल्ली: बीजेपी के नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की और राज्य से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। संसद भवन परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद न्यूज 24 से बात चीत में हालाकि, प्रधानमंत्री से मुलाकात को निजी बताया। उन्होंने कहा कि लंबे समय से उनसे मुलाकात नहीं हुई थी और अपनी सर्जरी होने के बाद वो पहली बार प्रधानमंत्री आज प्रधानमंत्री से मिले हैं।
"पंजाब में ड्रोन के जरिए ड्रग्स आ रहा है"
— News24 (@news24tvchannel) December 15, 2022
◆ PM मोदी से मिलने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह
@capt_amarinder | @kumarrgaurrav pic.twitter.com/Pb1oz4wjVF
पंजाब के सवाल पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि राज्य के हालात चिंताजनक है। पंजाब में आतंकवाद और गैंगस्टरवाद दोनों एक साथ चल रहा है। पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए ड्रग्स और हथियार दोनों आ रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया की पाकिस्तान से ड्रग्स आ रहा है, हथियार आ रहा है जो युवाओं के हाथ में ही का रहा है। राज्य की स्थिति चिंताजनक है। अमरिंदर सिंह ने राज्य में हाल में पुलिस स्टेशन पर रॉकेट लॉन्चर से हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा कि यह हमला जिस आरपीजी से किया गया था वो एक एन्टी टैंक वेपन है।
उन्होंने कहा कि चिंता की बात यह है कि जब ड्रोन के जरिए पाकिस्तान इस तरह के हथियार भेज रहा है तो वहां से इस तरह के और भी हथियार भेजे जा सकते हैं। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हालात बिगड़ने पर यही हथियार राज्य के नौजवानों के हाथ में नजर आ सकता है। सिंह ने आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति भी बुरी तरह से खराब हो चुकी है। अमरिंदर सिंह ने कहा कि राज्य में पहले भी इस तरह की घटना हुई है लेकिन अब भारी हथियार पाकिस्तान से आ रहे हैं जो कि गंभीर हालात की ओर इशारा कर रहे हैं।।