3 Big Announecement expected in Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारण कुछ ही देर में बजट प्रस्तुत करेंगी। 11 बजे के बाद सभी की निगाहें संसद के सदन पर होंगी। इस बार के बजट में वित्त मंत्री क्या बड़ी घोषणाएं करेंगी, इसके कयास लगाए जा रहे हैं। खबरों की मानें तो बजट में 3 बड़े ऐलान किए जा सकते हैं। तो आइए जानते हैं बजट में निर्मला सीतारमण क्या बड़ी घोषणनाएं कर सकती हैं?
1. टैक्स में मिलेगी राहत
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण टैक्स में छूट दे सकती हैं। मिडिल क्लास लोगों के लिए यह राहत की खबर साबित हो सकती है। पिछले कई साल से इनकम टैक्स में लोगों को छूट नहीं मिली है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद इस बार के बजट में टैक्स से जुड़ी कोई बड़ी घोषणा हो सकती है। देश के मध्यमवर्गीय लोग काफी समय से टैक्स में छूट की मांग कर रहे हैं। वहीं आर्थिक मंदी के कारण मुमकिन है कि इस बार लोगों की यह मांग पूरी हो जाएगी।
यह भी पढ़ें- Union Budget 2025: वित्त मंत्री कर सकती हैं राहत पहुंचाने वाले ये 10 ऐलान
2. इंफ्रास्ट्रक्चर पर होगा खर्चा
इंफ्रास्ट्रक्चर को मोदी सरकार के बड़े फोकस एरिया में से एक माना जाता है। ऐसे में इस बार के बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कई बड़ी योजनाओं की घोषणा हो सकती है। 23 जुलाई 2024 को बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने इंफ्रास्ट्रक्चर को 11,11,111 करोड़ रुपए यानी जीडीपी का 3.4% बजट आवंटित किया था।
#WATCH | President Droupadi Murmu feeds Union Finance Minister Nirmala Sitharaman the customary ‘dahi-cheeni’ (curd and sugar) ahead of her Budget presentation.
Union Finance Minister Nirmala Sitharaman will present her 8th consecutive #UnionBudget, today in Parliament
(Source… pic.twitter.com/jZz2dNh59O
— ANI (@ANI) February 1, 2025
3. राजस्व घाटा पर रहेगी नजर
इस बार के बजट में वित्त मंत्री के सामने एक बड़ी चुनौती राजस्व घाटा कम करना भी है। अगर वित्त मंत्री यह करने में कामयाब होती हैं तो यह उनकी बड़ी उपलब्धि साबित होगी। 2023-23 के वित्त वर्ष में राजस्व घाटा 2.6% था, जो पिछले बजट में कम होकर 1.8% हो गया था। वहीं सरकारी खर्चा कम करके राजस्व घाटे के भी कम किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Budget 2025: हर बजट में निर्मला सीतारमण की साड़ियों का गहरा मतलब..आज कौन सी पहनी?