Budget 2024 Anurag Thakur Interview: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को अंतरिम बजट पेश किया। इस बजट (Budget 2024) में जहां एक ओर इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने की बात कही गई तो वहीं हेल्थकेयर के लिए भी कई घोषणाएं हुईं। चाहे तीन करोड़ ‘लखपति दीदी’ बनाने का निर्णय हो या फिर आर्थिक रेल गलियारे बनाने का ऐलान…वित्त मंत्रालय ने देश के विकास के लिए काफी कुछ सोचा है।
हालांकि टैक्स स्लैब में कोई बदलाव न करके टैक्स पेयर्स को राहत नहीं दी है। इसे लेकर विपक्ष भी हमलावर है। कांग्रेस ने कहा कि इस बजट में आम लोगों के लिए कुछ नहीं है। बजट के बाद कुछ इन्हीं सवालों को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने न्यूज 24 के एग्जीक्यूटिव एडिटर मानक गुप्ता से खास बातचीत की।
कांग्रेस का आंकड़ों में विश्वास नहीं
अनुराग ठाकुर से पूछा गया कि कांग्रेस कह रही है कि इस बजट में कुछ नहीं था। बीजेपी समस्याओं को मानती ही नहीं है, इसलिए वे इसका समाधान कहां से ढूंढ़ेंगे? प्रति व्यक्ति आय तो बढ़ी ही नहीं… इसके जवाब में अनुराग ठाकुर ने कहा- लगता है कांग्रेस का आंकड़ों में विश्वास नहीं है। इनके समय तो महंगाई 13 परसेंट पर थी, आज 5 प्रतिशत पर ही है। इनके समय बेरोजगारी दर ज्यादा थी। अभी 3.2 प्रतिशत बेरोजगारी दर है।
Union Budget के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत #UnionBudget | @manakgupta | @ianuragthakur | #News24Livestream https://t.co/mvZUFiub9w
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) February 1, 2024
हमने कॉर्पोरेट टैक्स भी कम किया
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि राजकोषीय घाटा कोविड और लाखों-करोड़ मदद के बावजूद हमने इसका टार्गेट 5.1 परसेंट रखा है। कांग्रेस के समय में 2 लाख रुपये से ज्यादा की आमदनी होने पर इनकम टैक्स देना पड़ता था। मोदी सरकार में 7 लाख रुपये तक की आमदनी तक आपको कोई टैक्स नहीं देना। हमने कॉर्पोरेट टैक्स भी कम किया है। अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि कांग्रेस के समय देश की अर्थव्यवस्था चरमरा रही थी। आज हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं।
अबकी बार- 400 पार
अब हम जनता को ये भी बताएंगे कि मोदी सरकार ने 10 सालों में देश के लिए क्या-क्या किया। आगे अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपनी विचारधारा से कभी समझौता नहीं किया। मोदीजी के नेतृत्व में हम 2024 में 400 सीटें पार करेंगे।
ये भी पढ़ें: बजट 2024: केंद्रीय मंत्रियों के वेतन और मेहमानों के मनोरंजन पर चली कैंची, जानें कितनी हुई कटौती