Budget 2023 Live Updates: 1 फरवरी देश के बजट का दिन है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सदन में बजट पेश कर रही हैं। यह उनका 5वां और देश का 75वां बजट है। हर तबके को मोदी सरकार 2.0 के आखिरी बजट से उम्मीदें हैं। यह इस सरकार का अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले आखिरी पूर्ण बजट है। ऐसे में मध्यवर्गीय परिवार को उम्मीद है कि इस बार वित्त मंत्री के पिटारे में उनके कुछ खास निकलेगा।
Budget 2023 Live Updates
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मैंने 2020 में 2.5 लाख रुपये से शुरू होने वाले 6 आय स्लैब के साथ नई व्यक्तिगत आयकर व्यवस्था की शुरुआत की। मैं इस शासन में कर संरचना को बदलने का प्रस्ताव करती हूं, स्लैब की संख्या को घटाकर 5 कर देती हूं।
I introduced in 2020, the new personal income tax regime with 6 income slabs, starting from Rs 2.5 Lakhs. I propose to change the tax structure in this regime by reducing the number of slabs to 5 and increasing the tax exemption limit to Rs 3 Lakhs: FM Nirmala Sitharaman pic.twitter.com/6yb9jBE1sj
— ANI (@ANI) February 1, 2023
---विज्ञापन---
- टैक्स लीमिट बढ़ा दी गई है। अब 5 की जगह 7 लाख तक कोई टेक्स नहीं लगेगा।
- बजट में बड़ा ऐलान, क्या सस्ता, क्या महंगा होगा?खिलौने, साइकिल, ऑटोमोबाइल सस्ते होंगे, इलेक्ट्रोनिक वाहन सस्ते होंगे। सोना, चांदी, सिगरेट महंगे होगें। विदेश से आने वाली चांदी की चीजें महंगी होंगी।
- 3 वर्षों में 47 लाख युवाओं को सहायता प्रदान करने के लिए, अखिल भारतीय राष्ट्रीय शिक्षुता योजना के तहत प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण शुरू किया जाएगा।
To provide support to 47 lakh youths in 3 years, a Direct Benefit Transfer under a pan India national apprenticeship scheme will be rolled out: FM Sitharaman pic.twitter.com/2pSxnvjnDk
— ANI (@ANI) February 1, 2023
- वित्त मंत्री ने महिला बचत पत्र योजना शुरू करने का ऐलान किया है। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों के लिए 15 लाख तक की लिमिट को बढ़ाकर 30 लाख करने का ऐलान किया गया है।
- पीएम आवास योजना के खर्च को 66% बढ़ाकर 79,000 करोड़ रुपये से अधिक किया जा रहा है।
- पीएम आवास योजना के खर्च को 66% बढ़ाकर 79,000 करोड़ रुपये से अधिक किया जा रहा है। देश में 50 नए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे।
- रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है। रेलवे की नई योजनाओं के लिए 75000 करोड़ रुपये का फंड आवंटित किया जाएगा। रेलवे में 100 नई अहम योजनाओं की शुरुआत की जाएगी।
- 2014 से स्थापित मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ कोलोकेशन में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। वहीं बच्चों-किशोरों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी खोली जाएगी।
157 new nursing colleges will be established in colocation with the existing 157 medical colleges established since 2014: FM Nirmala Sitharaman pic.twitter.com/BOH2s9PspS
— ANI (@ANI) February 1, 2023
- मिशन मोड पर पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। कोविड के झटके के बाद पर्यटन क्षेत्र के लिए अच्छी चीजें आने का संकेत देते हुए, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि राज्यों की सक्रिय भागीदारी, सरकारी कार्यक्रमों के अभिसरण और सार्वजनिक-निजी भागीदारी के साथ पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा।
- उन्होंने कहा, “देश घरेलू और विदेशी पर्यटकों के लिए अत्यधिक आकर्षण प्रदान करता है। पर्यटन में बड़ी संभावनाएं हैं। इस क्षेत्र में विशेष रूप से युवाओं के लिए नौकरियों और उद्यमिता के लिए बड़े अवसर हैं।”
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए एक कृषि त्वरक कोष स्थापित किया जाएगा।
An Agriculture Accelerator Fund will be set up to encourage agri-startups by young entrepreneurs: Finance Minister Nirmala Sitharaman pic.twitter.com/0Q7gWu4IOt
— ANI (@ANI) February 1, 2023
- निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू हो गया है। उन्होंने कहा, दुनिया ने भारतीय अर्थव्यवस्था को चमकता हुआ सितारा माना है। दुनिया में भारत का कद बढ़ा है। भारतीय अर्थव्यवस्था सही दिशा में चल रही है और सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर है।
- उन्होंने कहा कि हमने कोरोना काल में यह सुनिश्चित किया कि कोई भी भूखा न सोए। सरकार ने 2 लाख करोड़ रुपए खर्च करके हर व्यक्ति को खाद्यान सुनिश्चित किया। 28 महीने तक 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन की व्यवस्था की गई।