BSF Jawan Detained In Pakistan: बीएसएफ का जवान पूर्णम कुमार शॉ पिछले कई दिनों से पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में है। वह अनजाने में फिरोजपुर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गए थे, जिसके बाद 23 अप्रैल को उन्हें पाकिस्तान द्वारा पकड़ लिया गया। बीएसएफ ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए पाकिस्तान रेंजर्स के साथ लगातार बातचीत की है और जवान की रिहाई की कोशिशें जारी हैं। वहीं जवान के परिवार वाले बॉर्डर पर पहुंच गए हैं।
गर्भवती पत्नी को सताई पति की चिंता
पूर्णम की पत्नी रजनी शॉ, जो गर्भवती हैं, अपने पति की सलामती को लेकर बेहद चिंतित हैं। उन्होंने हाल ही में पश्चिम बंगाल के रिशरा से पंजाब के पठानकोट और फिर फिरोजपुर पहुंचकर बीएसएफ अधिकारियों से मुलाकात की। अधिकारियों ने उन्हें भरोसा दिलाया कि उनके पति सुरक्षित हैं और जल्द रिहा किए जा सकते हैं। आश्वासन मिलने के बाद रजनी अपने बेटे और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अमृतसर होते हुए कोलकाता लौट गईं।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की फिर फजीहत, जिसे बताया फाइटर प्लेन वो निकला वीडियो गेम
जवान की सुरक्षित वापसी की कोशिश
रजनी ने बताया कि कमांडिंग ऑफिसर ने उन्हें जानकारी दी कि पाकिस्तान रेंजर्स के साथ बातचीत चल रही है और जल्द समाधान की उम्मीद है। हालांकि, भारत-पाकिस्तान के बीच प्रस्तावित फ्लैग मीटिंग के रद्द होने की खबर से वे काफी परेशान हो गई थीं। अधिकारियों का कहना है कि बीएसएफ इस मामले को पूरी गंभीरता से देख रही है और जवान की सुरक्षित वापसी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
जवान की रिहाई पर बनी हुई है अनिश्चितता
सूत्रों के अनुसार, इस तरह की घटनाएं पहले भी हुई हैं और आमतौर पर जल्द सुलझा ली जाती हैं, लेकिन इस बार पाकिस्तान ने जवान की स्थिति और रिहाई की तारीख को लेकर अनिश्चितता बनाए रखी है। माना जा रहा है कि हाल के पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के संबंधों में तनाव के चलते यह देरी हो रही है। बीएसएफ ने विरोध पत्र भेजा है और अब तक करीब 4-5 फ्लैग मीटिंग हो चुकी हैं, लेकिन अंतिम निर्णय नहीं हो पाया है। उम्मीद है कि जवान जल्द ही रिहा हो सकता है।
यह भी पढ़ें: वाघा बॉर्डर पर हुई किरकिरी से बौखलाया पाकिस्तान, ‘नो एंट्री’ पर दिया बड़ा बयान