Brij Bhushan on Vinesh Phogat Haryana Results 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगा ली है। राज्य की 90 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 50 सीटों के आंकड़े को छूती नजर आ रही है। हालांकि इसी बीच कांग्रेस के लिए अच्छी खबर यह है कि पार्टी की स्टार कैंडिडेट विनेश फोगाट ने जुलाना से जीत हासिल कर ली है। विनेश फोगाट भारी मतों से जीत गई हैं। मगर विनेश की जीत कई लोगों की आंखों में खटक रही है। इस लिस्ट में एक नाम बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह का भी शामिल है।
नायक नहीं खलनायक- बृजभूषण
आजतक के साथ खास बातचीत में बृजभूषण शरण सिंह ने विनेश की जीत पर चुप्पी तोड़ी है। बृजभूषण सिंह ने कहा कि जिस तरह से हरियाणा में किसान आंदोलन और पहलवानों के नाम पर लोगों को भ्रमित किया गया, यह बताता है कि जो पहलवान जीते हैं वो नायक नहीं खलनायक हैं। बहुत अच्छा हुआ वो जीत गई, लेकिन कांग्रेस का सत्यानाश हो गया। उन्हें तो जीतना ही था।
#HaryanaElection | Congress candidate Vinesh Phogat is leading from Julana constituency, by a margin of 6050 votes, after round 11/15 of counting as per the latest EC data. pic.twitter.com/q5CyWepTui
— ANI (@ANI) October 8, 2024
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- हरियाणा में उलटफेर के 5 कारण, हारी हुई बाजी में BJP को कैसे मिली जीत?
बेईमानी से जीतीं- बृजभूषण
विनेश फोगाट पर निशाना साधते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि वो यहां (रेसलिंग) में भी बेईमानी करके जीत जाती थीं और वहां (चुनाव) में भी जीत गई। हालांकि उनकी जीत की वजह से कांग्रेस पार्टी का सत्यानाश हो गया। बता दें कि कांग्रेस के टिकट पर जुलाना से चुनाव लड़ने वाली प्रत्याशी विनेश फोगाट 6,015 वोटों से जीत गई हैं। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार योगेश कुमार को मात दे दी है।
यह भी पढ़ें- हरियाणा के मुस्लिम बहुल इलाकों में कांग्रेस का क्लीन स्वीप, 3 सीटों पर बीजेपी पिछड़ी