BRICS Summit 2026: भारत अगले साल यानी 2026 में ब्रिक्स समिट (BRICS) की मेजबानी करने वाला है और इसके लिए सरकार ने भव्य योजनाओं का खाका तैयार कर लिया है. साल 2023 में G20 की शानदार मेजबानी के बाद अब सरकार की नजरें एक और वैश्विक मंच पर भारत की पहचान चमकाने पर हैं. जनवरी 2026 से भारत BRICS की अध्यक्षता संभालने जा रहा है. जिसे लेकर सरकार जोरशोर से तैयारियों में लग गई है.
सीएनएन न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार मोदी सरकार का लक्ष्य दुनिया के सामने भारत को एक मजबूत, संस्कृति संपन्न और आत्मनिर्भर देश के रूप में पेश करना होगा.
60 शहरों में होगा BRICS की बैठकों का आयोजन
वहीं, सरकारी दस्तावेजों के मुताबिक BRICS की बैठकों का आयोजन देश के 28 राज्यों और 9 केंद्रशासित प्रदेशों के करीब 60 शहरों में होगा. ठीक उसी तरह जैसे G20 के दौरान देश के कोने-कोने में कार्यक्रम हुए थे. इस बार भी जन भागीदारी यानी लोगों की भागीदारी पर जोर रहेगा, ताकि हर नागरिक को इस गर्व का हिस्सा बनाया जा सके.
साल 2026 में होने वाले BRICS में कई गतिविधियां शामिल की जाएंगी. जैसे BRICS थीम वाला पतंग महोत्सव, दिवाली पर पर्यावरण-अनुकूल दीयों से BRICS लोगो की आकृति, शहरों में होलोग्राफिक प्रोजेक्शन, गणतंत्र दिवस पर विशेष टेबुलो और यहां तक कि एयरलाइंस, मेट्रो, बसों और रेल में भी BRICS की झलक दिखेगी. इतना ही नहीं, देश के लोकप्रिय उत्सव जैसे केरल का बोट फेस्टिवल, ओडिशा का सैंड आर्ट फेस्टिवल, और गोवा कार्निवल भी BRICS थीम से रंगे हुए नजर आएंगे.
BRICS थीम सॉन्ग भी होगा तैयार
वहीं, इसके साथ-साथ BRICS थीम सॉन्ग भी तैयार किया जाएगा, जिसे कोई अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भारतीय संगीतकार कंपोज करेगा. भारत की योजना है कि G20 की तरह इस बार भी BRICS अध्यक्षता के जरिए देश की संस्कृति, विविधता और वैश्विक नेतृत्व क्षमता का संदेश पूरी दुनिया तक पहुंचाए और भारत की मजबूत छवि को लोगों के सामने रखे. BRICS को लेकर अब मोदी सरकार यही चाहती है कि जब भारत साल 2026 में BRICS की कमान संभाले तो पूरी दुनिया कहे कि ‘यही है नया भारत…’. मोदी सरकार इस ओर अग्रसर है और जोरो शोरों से इसे लेकर तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं.










