मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली रवाना हुए। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित के साथ बैठक है। आपको बता दें कि बीएनएस के तहत अब तक की गई कार्रवाई और धाराओं में आने वाली दिक्कतों को लेकर समीक्षा की जाएगी।
नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तो जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की दिल्ली आ रही फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया। उन्होंने X पर ट्वीट करके अपनी भड़ास निकाली। BJP आज से देशभर में ‘वक्फ सुधार जागरूकता अभियान’ शुरू करेगी, जो 5 मई तक चलेगा। IPL 2025 में आज पंजाब-बेंगलुरु के बीच दिन का पहला और मुंबई-चेन्नई के बीच दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। इसके अलावा आज दिनभर की बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के सुप्रीम कोर्ट पर दिए बयान पर कहा कि निशिकांत दुबे के बयान पर खुद भाजपा ने कहा है कि ये उनकी अपनी राय है और हम इसमें शामिल नहीं हैं। अगर कोई भाजपा नेता, सांसद CJI पर ऐसा बयान देता है और अगर भाजपा ईमानदार है तो उसे तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए। वे ऐसा क्यों नहीं कर रहे हैं? क्योंकि वे इसमें शामिल हैं। मैं सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध करूंगा कि क्या ये कोर्ट की अवमानना नहीं है? उनके खिलाफ स्वतः संज्ञान लेते हुए अवमानना का मामला दर्ज होना चाहिए। निशिकांत दुबे मंत्री बनने के लिए हिंदू-मुस्लिम करने की कोशिश कर रहे हैं।
कश्मीर और लद्दाख में बर्फबारी और बारिश हो रही है। मौसम के कारण लद्दाख के कारगिल जिले में सभी स्कूल 21 से 23 अप्रैल तक बंद रहेंगे।
बिग ब्रेकिंग दमोह
मध्य प्रदेश के दमोह रेलवे स्टेशन स्थित मलैया मिल फाटक के पास स्पेशल पार्सल मालगाड़ी ट्रैक से उतर गई, जिससे बिजली पोल क्षतिग्रस्त हुई। मालगाड़ी की दो बोगी ट्रैक से उतरी। मालगाड़ी थर्ड लाइन से अप ट्रैक की तरफ शिफ्ट हो रही थी। शिफ्टिंग के दौरान मालगाड़ी ट्रैक से उतरी। रेलवे अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं।
पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व वाली जनता द्वारा चुनी गई सरकार और एलजी प्रशासन में कोई अंतर नहीं है और दोनों एक ही काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एलजी प्रशासन भी लोगों को पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया करा रहा था, जो मौजूदा सरकार कर रही है, लेकिन लोकप्रिय चुनी गई सरकार और एलजी प्रशासन में कोई अंतर नहीं है, क्योंकि लोगों ने लोकप्रिय सरकार को वोट दिया था। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि लोगों को अभी भी नौकरी से निकाला जा रहा है और लोगों की गिरफ्तारियां हो रही हैं। महबूबा मुफ्ती ने उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हम उम्मीद नहीं कर सकते कि सरकार सिर्फ 6 महीने में अपने वादे पूरे करेगी, लेकिन कम से कम वादे पूरे करने की प्रक्रिया में कुछ प्रयास तो होने चाहिए, जो कहीं नजर नहीं आ रहे हैं और यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और दिनेश शर्मा पर किए गए ट्वीट पर उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि नड्डा ने जो कहा है, वह सिर्फ लीपापोती है। अगर भाजपा गंभीर है, तो उन्हें हटा दे और उनसे कहे कि हम उनका समर्थन नहीं कर पाएंगे। न्यायपालिका को निशाना बनाना किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जा सकता हैं, इससे देश का लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा और संविधान खतरे में पड़ जाएगा। न्यायपालिका वही कर रही है जो संविधान उनको अधिकार देता है।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा है कि भाजपा में बिना मोदी जी की अनुमति के कोई भी सांसद एक शब्द भी नहीं बोल सकता। निशिकांत दुबे ने अगर प्रधान मंत्री के इशारे पर न्यायपालिका पर हमला बोला है तो प्रधानमंत्री देश से माफी मांगे और अगर उनकी सहमति के बिना बोला है तो क्या मोदी जी की पार्टी और सरकार पर पकड़ इतनी ढीली पड़ गई है? अभी तक नड्डा जी ने दुबे को कारण बताओ नोटिस क्यों नहीं दिया?
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बिसरख थाना क्षेत्र के गौड़ सिटी-2 के पास एक रेस्टोरेंट में आग लग गई थी, जिसने विकराल रूप धारण कर लिया था, लेकिन कुछ ही देर में दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। रेस्टोरेंट में लगी आग ने पास की शराब की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया, लेकिन आग लगने की वजह साफ नहीं हो सकी है।
कन्नौज में पूर्व BJP सांसद सुब्रत पाठक को जान से मारने की धमकी मिली है। सुब्रत पाठक ने सपा के कार्यकर्ता पर धमकी देने के आरोप लगाए हैं और कार्रवाई की मांग की है। सुब्रत पाठक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर अखिलेश यादव पर निशाना साधा। अफगानिस्तान के बामियान में बुद्ध प्रतिमा तोड़ने पर दिए गए बयान पर धमकी मिली है। जमशेद खान नामक युवक ने धमकी दी है।
उद्धव और राज ठाकरे के बीच गठबंधन पर दोनों भाई फैसला लेंगे। शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने ऐसा कहा है। उन्होंने कहा कि अभी तक (मनसे और शिवसेना-यूबीटी के बीच) कोई गठबंधन नहीं है, केवल भावनात्मक बातचीत चल रही है। राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे भाई हैं। हम सालों से साथ हैं, हमारा रिश्ता नहीं टूटा है। गठबंधन के बारे में दोनों भाई फैसला लेंगे।
#watch | Mumbai | Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut says, "... There is no allaince (between MNS and Shiv Sena -UBT) as of now, only emotional talks are going on..."He says, "Raj Thackeray and Uddhav Thackeray are brothers. We have been together for years. Our relationship has not… pic.twitter.com/KW4V3OnJTL
— ANI (@ANI) April 20, 2025
दिल्ली में पानी के 1111 टैंकरों का लोकार्पण हुआ है। इसके लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता कार्यक्रम स्थल पर पहुंचीं। कार्यक्रम में सभी कैबिनेट मंत्री और दिल्ली के कई सांसद, विधायक भी मौजूद रहे। दिल्ली को जल संकट से मुक्त करने की दिशा में रविवार को बुराड़ी निरंकारी ग्राउंड से 1111 GPS-सक्षम पानी के टैंकरों को पूरे शहर के लिए रवाना किया जाएगा। हर टैंकर की निगरानी कमांड सेंटर से होगी, जिससे पारदर्शिता और समयबद्ध आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
दिल्ली के सीलमपुर मर्डर केस में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में 3 नाबालिग भी शामिल हैं। सीलमपुर में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देशवासियों केा ईस्टर की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि सभी को ईस्टर की बधाई। ईस्टर के अवसर पर ईसा मसीह के पुनरुत्थान का जश्न मनाया जाता है। यह त्योहार नई उम्मीद और नई शुरुआत की भावना को प्रेरित करता है। ईसा मसीह की शिक्षाएं मानवता को प्रेम और त्याग के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती हैं। खुशी और उम्मीद का यह त्योहार सभी के लिए शांति और समृद्धि लाए।
मध्य प्रदेश के बुधनी के भेरूंदा के व्यस्त बाजार में बीती रात भीषण आग लग गई, जिसमें जलकर 3 दुकानें खाक हो गईं। भेरूंदा जेपी मार्केट में भीषण आग धधकती रही। सुपर फुटवियर (सादिक-सत्तार खान), चॉइस कलेक्शन और भइया पुस्तक सदन (मोहन लोया) दुकानें पूरी तरह जल चुकी हैं। करोड़ों से ऊपर का समान जल गया। दुकानों में मौजूद लेदर, प्लास्टिक और स्टेशनरी सामग्री के कारण आग लगातार फैल रही थी। रेहटी, बुधनी और आसपास के फायर ब्रिगेड मौके पर आग बुझाने में जुटी। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
पूर्व सेनाध्यक्ष और मिजोरम के राज्यपाल जनरल वी.के. सिंह कहते हैं कि आज जो मैराथन हो रही है, उसका नाम 'सोल्जरथॉन' है, हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं कि अधिक से अधिक सैनिक इसमें भाग ले सकें और इसके साथ ही, जो अन्य लोग प्रेरित होकर उनके साथ दौड़ना चाहते हैं, वे ऐसा कर सकते हैं। इस आयोजन के लिए लगभग 4000 लोगों ने पंजीकरण कराया है।
#watch | Delhi: Former Chief of Army Staff and Mizoram Governor Gen VK Singh says, " Today the marathon that is happening is named as 'Soldierathon', we try to ensure maximum soldiers can take part in it and along with that, other people who want to get inspired and want to run… https://t.co/nByI5CU7vo pic.twitter.com/OVeV6elMi5
— ANI (@ANI) April 20, 2025
भारत और फ्रांस 28 अप्रैल को 26 राफेल-मरीन जेट डील साइन करेंगे। भारतीय नौसेना के लिए 26 राफेल-मरीन लड़ाकू विमान खरीदे जा रहे हैं। इस मौके पर फ्रांसीसी रक्षा मंत्री सेबास्टियन लेकोर्नू भी मौजूद रहेंगे। रक्षा सूत्रों बताया कि इस 63000 करोड़ रुपये से अधिक के सौदे पर हस्ताक्षर के लिए दोनों पक्षों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम दक्षिण ब्लॉक में रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय के बाहर आयोजित किया जाएगा।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन इंडिगो की जिस फ्लाइट में वे सवार थे, उसे देररात जयपुर डायवर्ट किया गया। विमान करीब एक बजे जयपुर एयरपोर्ट पर उतरा और वहां से सुबह 2 बजे उड़ा, 3 बजे के करीब दिल्ली उतरा। उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली एयरपोर्ट पर ‘ऑपरेशनल अव्यवस्था’ को लेकर तीखी आलोचना की। अपने एक्स हैंडल पर देर रात लिखी पोस्ट में उन्होंने घटना पर निराशा जताई।
Delhi airport is a bloody shit show (excuse my French but I’m in no mood to be polite). 3 hours in the air after we left Jammu we get diverted to Jaipur & so here I am at 1 in the morning on the steps of the plane getting some fresh air. I’ve no idea what time we will leave from… pic.twitter.com/RZ9ON2wV8E
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) April 19, 2025