डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी से पहले अमेरिका में भारतीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वाशिंगटन डीसी में भारत के हैदराबाद शहर में रहने वाले रवि तेजा को गोली मारी गई है। वह साल 2022 में पढ़ने के लिए अमेरिका गया था।
Breaking News Today 20 January: नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज डोनाल्ड ट्रंप आज शपथ ग्रहण करके अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन जाएंगे। कोलकाता रेप मर्डर केस के आरोपी संजय रॉय को सजा सुनाई जाएगी। उसे मौत की सजा या उम्रकैद हो सकती है। सियालदह कोर्ट ने 18 जनवरी को संजय को दोषी करार दिया था।
राहुल गांधी आज नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे। बेंगलुरु के अतुल सुभाष सुसाइड केस में आज SC में सुनवाई होगी। उन्नाव रेप-मर्डर केस में दोषी कुलदीप सेंगर को आज सरेंडर करना है। दिल्ली HC ने आदेश दिया था। इसके अलावा आज दिनभर की बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
लोकसभा चुनाव के दौरान एसडीएम को थप्पड़ मारने के आरोपी निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को आज भी हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली है। राजस्थान हाईकोर्ट में मामले पर सुनवाई टल गई है। जस्टिस सुदेश बंसल की एकल पीठ में सुनवाई कर रही है, लेकिन अब 4 फरवरी को नरेश की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली में 23 जनवरी को 3 जनसभा करेंगे। 28 जनवरी को 4 जनसभा करेंगे। 30 जनवरी को 4 जनसभाएं करेंगे। 1 फरवरी को 3 जनसभा करेंगे। यह सभी रैलियां पूर्वी और उत्तर पूर्वी दिल्ली में होंगी।
जयपुर के MNIT कैम्पस में छात्रा ने हॉस्टल की 6वीं मंजिल से छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया है। मृतका का नाम दिव्या राज मेघवाल है। वह बी आर्क फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी। दिव्या के माता पिता दोनों टीचर हैं और हॉस्टल की चौथी मंजिल पर रहती थी।
तेलंगाना के आदिलाबाद में नारनूर इलाके के मालुपर गांव के पास रविवार रात एक वैन पलट गई। इस वैन में 60 लोग सवार थे, जो कोटापारंधोली के जंगू बाई मंदिर की ओर जा रहे थे। हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल हादसे का कारण पता नहीं चल पाया है।
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को घेर रखा है। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। बीते दिन भी आतंकियों का एनकाउंटर सुरक्षाबलों ने किया था, आज फिर जंगल में आतंकी छिपे होने की सूचना है।
अलीगढ़ में 2022 में अग्निवीरों ने पुलिस चौकी और वाहन फूंक दिए हैं। इन पर कार्रवाई करते हुए पुलिस 69 आरोपियों की RC जारी करेगी और अग्निवीरों से 12.30 लाख रुपये वसूलेगी। अलीगढ़ में जून 2022 में अग्निवीर भर्ती के विरोध में युवाओं ने अलीगढ़ के तहसील खैर क्षेत्र के जट्टारी व्हाट टप्पल में जमकर विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कई सरकारी गाड़ियों को फूंक दिया था और पुलिस चौकी में तोड़-फोड़ की थी।
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शराब पी रहे 3 दोस्तों में मामूली कहासुनी के बाद चाकूबाजी हुई। दो दोस्तों ने अपने एक दोस्त की गर्दन पर ब्लेड से वार किया। गंभीर अवस्था में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही एएसपी सहित थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक से घटना की जानकारी ली। युवक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है। बुलंदशहर थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के नुमाइश फाटक के पास का मामला है।
पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने रविवार को अफगानिस्तान से पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में घुसने का प्रयास कर रहे 5 संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया। आईएसपीआर ने यह जानकारी दी है। सेना के मीडिया हाउस के अनुसार, प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) समूह के आतंकवादी रविवार तड़के अशांत प्रांत के झोब जिले में घुसपैठ की कोशिश करते समय मारे गए।
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस साल भारत की यात्रा कर सकते हैं। भारत क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए तैयार है। ऐसे में ट्रंप की भारत यात्रा अप्रैल की शुरुआत या इस वर्ष के अंत में हो सकती है। इस बात की भी संभावना है कि ट्रंप अगले कुछ महीनों में व्हाइट हाउस की बैठक के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित कर सकते हैं। ट्रंप बीजिंग के साथ संबंधों को गहरा करने के प्रयास के तहत चीन की भी यात्रा कर सकते हैं।