यूपी के गोंडा में दिल्ली विधानसभा में आज पेश होने वाली सीएजी रिपोर्ट पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार, आपराधिक मानसिकता, धोखा देने की नीयत के कारण सत्ता से बाहर हुए हैं। बीजेपी विकास की नीयत, पीएम मोदी की गारंटी के कारण सत्ता में आई है। पीएम मोदी भरोसे के प्रतीक बन गए हैं। सीएजी की जो रिपोर्ट अरविंद केजरीवाल ने रोक रखी थी, उसे दिल्ली विधानसभा में पेश किया जाएगा।
#watch | Gonda, UP: On the CAG report to be tabled in the Delhi Assembly today, BJP MP Manoj Tiwari says, "Arvind Kejriwal has been out of power due to corruption, criminal mindset, intention to deceive. BJP has come to power due to the intention of development, PM Modi's… pic.twitter.com/SFGb4XQbmW
— ANI (@ANI) February 25, 2025