सऊदी अरब के मदीना से हैदराबाद जा रही इंडिगो की फ़्लाइट में बम की धमकी मिलने के कुछ ही घंटों बाद, गुरुवार (4 दिसंबर) को शारजाह-हैदराबाद इंडिगो फ़्लाइट में बम की एक और धमकी मिली. फ़्लाइट को मुंबई डायवर्ट किया गया और वहां सुरक्षित लैंड कराया गया.
इसके बाद, पैसेंजर की सुरक्षा पक्का करने के लिए सिक्योरिटी ने स्थिति संभाल ली है. अब फ़्लाइट की जांच की जा रही है. सिक्योरिटी को प्रोसेस के मुताबिक मंज़ूरी देनी होगी. सिक्योरिटी के मंज़ूरी देने के बाद, फ़्लाइट हैदराबाद के लिए उड़ान भरेगी.
मिली जानकारी के अनुसार, IndiGo की फ्लाइट UAE के शारजाह से हैदराबाद जा रही थी, लेकिन बीच हवा में ही उसे मुंबई डायवर्ट कर दिया गया. अधिकारियों ने एयरक्राफ्ट को इमरजेंसी लैंडिंग करने का निर्देश दिया, जिसके बाद सिक्योरिटी एजेंसियों ने जरूरी जांच और प्रोसेस शुरू किए.
इंडिगो मदीना-हैदराबाद फ़्लाइट अहमदाबाद डायवर्ट
इससे पहले, दिन में, सऊदी अरब के मदीना से हैदराबाद जा रही इंडिगो की एक फ़्लाइट को बम की धमकी मिलने के बाद अहमदाबाद डायवर्ट कर दिया गया. इसकी जानकारी PTI ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से दी.
डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (जोन 4) अतुल बंसल ने कहा कि फ़्लाइट दोपहर करीब 12:30 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से लैंड कर गई और सभी यात्रियों और क्रू को फ्लाइट से नीचे उतारा गया और प्लेन की तलाशी ली गई.
बंसल ने कहा, ‘जब फ़्लाइट मदीना से हैदराबाद जा रही थी, तो किसी ने इंडिगो को एक ईमेल भेजा जिसमें दावा किया गया था कि एयरक्राफ्ट में बम रखा गया है. चूंकि अहमदाबाद सबसे नजदीकी एयरपोर्ट था, इसलिए पायलट ने एहतियात के तौर पर यहां लैंड करने का फैसला किया.’
अधिकारी ने कहा कि बम की धमकी के बारे में अलर्ट मिलने के बाद, लोकल पुलिस सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स और नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स की मदद के लिए मौके पर पहुंची, और शुरुआती तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.










