---विज्ञापन---

देश

औरंगजेब विवाद के बीच संसद में Chhaava की स्क्रीनिंग स्थगित, 27 मार्च को पीएम मोदी देखने वाले थे फिल्म

देश में चारों ओर बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की ऐतिहासिक फिल्म छावा की चर्चा चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस मूवी की तारीफ कर चुके हैं। इस बीच जानकारी सामने आई कि छावा फिल्म की स्क्रीनिंग स्थगित हो गई।

Author Reported By : Kumar Gaurav Edited By : Deepak Pandey Updated: Mar 25, 2025 18:23
Chhaava movie
Chhaava movie

देश में इन दिनों विक्की कौशल की ऐतिहासिक फिल्म छावा सुर्खियों में है। औरंगजेब विवाद के बीच छावा मूवी की जमकर चर्चा हो रही है। पीएम नरेंद्र मोदी समेत केंद्रीय मंत्री इस फिल्म को देखने वाले थे। इस बीच खबर आई कि संसद में छावा की स्क्रीनिंग स्थगित कर दी गई है।

संसद भवन की लाइब्रेरी बिल्डिंग के बालयोगी सभागार में इसी सप्ताह 27 मार्च को छावा फिल्म की स्क्रीनिंग होने वाली थी। बताया जा रहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्री-सांसद एक साथ बैठकर इस मूवी को देखेंगे, लेकिन उससे पहले ही छावा की स्क्रीनिंग स्थगित कर दी गई। फिल्म छावा को स्थगित करने की वजह क्या है? इसे लेकर अभीतक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

---विज्ञापन---

यह भी पढे़ं : एक तरफ IPL, दूसरी ओर ‘सिकंदर’… क्या बॉक्स ऑफिस पर ‘छावा’ के लिए रहना होगा मुश्किल?

खूब सुर्खियां बटोर रही छावा

इस साल की सबसे चर्चित फिल्म छावा बॉलीवुड के साथ राजनीति जगत में खूब सुर्खियां बटोर रही है। मूवी में दिखाए गए औरंगजेब पर विवाद खड़ा हो और नेता आपस में भिड़ गए। हालांकि, बॉक्स ऑफिस में मूवी खूब कमाई कर रही है। अब तक ये फिल्म 585.57 करोड़ की कमाई कर चुकी है और 600 करोड़ के क्लब में शामिल होने से थोड़ी दूर है।

---विज्ञापन---

क्या इफ्तार पार्टीज का बिहार के चुनाव पर पड़ेगा असर?

View Results

इस मूवी की तारीफ कर चुके हैं पीएम मोदी

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी पहले ही एक्टर विक्की कौशल की मूवी छावा की प्रशंसा कर चुके हैं। सिनेमाघरों में ये फिल्म 14 मार्च को रिलीज हुई थी। विक्की कौशल ने इस फिल्म में संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है। उनके साथ रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में हैं।

यह भी पढे़ं : Chhaava LEAKED Online: 1818 प्लेटफार्म पर अवैध तरीके से शेयर हुई छावा, केस दर्ज

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

Reported By

Kumar Gaurav

First published on: Mar 25, 2025 05:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें