देश में इन दिनों विक्की कौशल की ऐतिहासिक फिल्म छावा सुर्खियों में है। औरंगजेब विवाद के बीच छावा मूवी की जमकर चर्चा हो रही है। पीएम नरेंद्र मोदी समेत केंद्रीय मंत्री इस फिल्म को देखने वाले थे। इस बीच खबर आई कि संसद में छावा की स्क्रीनिंग स्थगित कर दी गई है।
संसद भवन की लाइब्रेरी बिल्डिंग के बालयोगी सभागार में इसी सप्ताह 27 मार्च को छावा फिल्म की स्क्रीनिंग होने वाली थी। बताया जा रहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्री-सांसद एक साथ बैठकर इस मूवी को देखेंगे, लेकिन उससे पहले ही छावा की स्क्रीनिंग स्थगित कर दी गई। फिल्म छावा को स्थगित करने की वजह क्या है? इसे लेकर अभीतक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
यह भी पढे़ं : एक तरफ IPL, दूसरी ओर ‘सिकंदर’… क्या बॉक्स ऑफिस पर ‘छावा’ के लिए रहना होगा मुश्किल?
खूब सुर्खियां बटोर रही छावा
इस साल की सबसे चर्चित फिल्म छावा बॉलीवुड के साथ राजनीति जगत में खूब सुर्खियां बटोर रही है। मूवी में दिखाए गए औरंगजेब पर विवाद खड़ा हो और नेता आपस में भिड़ गए। हालांकि, बॉक्स ऑफिस में मूवी खूब कमाई कर रही है। अब तक ये फिल्म 585.57 करोड़ की कमाई कर चुकी है और 600 करोड़ के क्लब में शामिल होने से थोड़ी दूर है।
इस मूवी की तारीफ कर चुके हैं पीएम मोदी
गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी पहले ही एक्टर विक्की कौशल की मूवी छावा की प्रशंसा कर चुके हैं। सिनेमाघरों में ये फिल्म 14 मार्च को रिलीज हुई थी। विक्की कौशल ने इस फिल्म में संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है। उनके साथ रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में हैं।
यह भी पढे़ं : Chhaava LEAKED Online: 1818 प्लेटफार्म पर अवैध तरीके से शेयर हुई छावा, केस दर्ज