TrendingBMCiranTrump

---विज्ञापन---

देश
live

Maharashtra BMC Election Voting 2026 LIVE: आज तय होगा मुंबई का ‘महाराजा’, महाराष्ट्र की 29 नगर निकायों में वोटिंग, दांव पर दिग्गजों की साख

BMC Election Voting 2026 LIVE Updates: महाराष्ट्र में BMC समेत 29 नगर निकायों में वोटिंग जारी है. दोनों दिन पूरा महाराष्ट्र कड़ी निगरानी में रहेगा और आज मुंबई में पब्लिक हॉलिडे है.

Author Edited By : khushbu.goyal
Updated: Jan 15, 2026 08:14 IST
Maharashtra BMC Elections Voting LIVE Updates : 15,931 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला होगा.

Maharashtra BMC Election 2026 Voting LIVE Updates: महाराष्ट्र में आज BMC समेत 29 नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई. शाम करीब साढ़े 5 बजे वोट डाले जाएंगे. कल 16 जनवरी दिन शुक्रवार को वोटों की गिनती होगी, जिसके लिए 23 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. वहीं मतदान और मतगणना के लिए सुरक्षा के इंतजाम भी बेहद सख्त किए गए हैं.

BMC के 227 वार्डों पर सबकी नजर

बता दें कि यूं तो 29 नगर निकायों और BMC के चुनाव मतदान साथ-साथ हो रहे हैं, लेकिन पूरे महाराष्ट्र की नजर 227 वार्ड वाले BMC पर टिकी हैं, जिसका अकेले का बजट करीब 70 हजार करोड़ रुपये होता है. 1700 उम्मीदवार (822 पुरुष और 878 महिलाएं) अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, वहीं चुनाव के लिए BJP और शिवसेना गठबंधन की टक्कर NCP और ठाकरे बंधुओं के साथ हो रही है.

---विज्ञापन---

आज पूरे महाराष्ट्र में पब्लिक हॉलिडे

बता दें कि चुनाव के मद्देनजर आज 29 नगर निकायों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा. कर्मचारियों को मतदान करने देना होगा और जो कंपनी ऐसा नहीं करेगी, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. पूरे मुंबई में पब्लिक हॉलिडे है. सरकारी और सेमी-गवर्नमेंट ऑफिस, पब्लिक सेक्टर, बैंक बंद रहेंगे. स्टॉक मार्केट में BSE-NSE दोनों ने इक्विटी सेगमेंट, डेरिवेटिव्स, कमोडिटी और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स में ट्रेडिंग बंद की है.

ऐसे में आज महाराष्ट्र में चुनाव मतदान से जुड़े पल-पल के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News 24 के साथ…

---विज्ञापन---
08:14 (IST) 15 Jan 2026
ठाणे शहर में सुबह से वोटिंग के लिए लंबी कतार

ठाणे महानगर पालिका के लिए सुबह वोटिंग शुरू हुई तो लंबी कतारे देखने मिली ठाणे शहर के पांचपखाड़ी के सरस्वती पोलिंग स्टेशन के बाहर सुबह से लंबी कतार देखने मिली.

07:55 (IST) 15 Jan 2026
अभिनेता अक्षय कुमार ने डाला वोट

07:54 (IST) 15 Jan 2026
RSS प्रमुख ने डाला वोट

07:30 (IST) 15 Jan 2026
वोटिंग शुरू होने से पहले मॉक पोलिंग

07:29 (IST) 15 Jan 2026
वोट डालने पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत

07:10 (IST) 15 Jan 2026
15,931 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला होगा आज

15,931 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला आज होगा. मुंबई सहित 29 नगर निगमों में कुल 2,869 सीटें हैं. कुल मतदाताओं की संख्या 3 करोड़ 48 हजार है. मुंबई में एक सदस्यीय वार्ड प्रणाली होने के कारण मुंबईकरों को केवल एक ही वोट देने का अधिकार है. जबकि शेष 28 नगर निगमों में बहु-सदस्यीय वार्ड प्रणाली लागू है, जहां मतदाताओं को चार वोट देने होंगे.

07:05 (IST) 15 Jan 2026
मतदान के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मुंबई में चुनाव प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये हैं. मुंबई पुलिस आयुक्त के मार्गदर्शन में एक व्यापक सुरक्षा योजना लागू की गई है. इसके अनुसार, आज मुंबई में 10 अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, 33 पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) और 84 सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) तैनात किए जाएंगे. इसके साथ ही, 3000 से अधिक पुलिस अधिकारियों और 25000 से अधिक पुलिस कर्मियों और होम गार्डों का बल भी तैयार रहेगा. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन की मदद ली जा रही है.

07:02 (IST) 15 Jan 2026
Maharashtra BMC Election Voting 2026 LIVE: 10231 बूथों पर होगा मतदान

मुंबई में कुल 1 करोड़ 3 लाख 44 हजार के करीब वोटर्स हैं. जिनमें 55 लाख 16 हजार करीब पुरुष और 48 लाख 26 हजार करीब महिला वोटर्स हैं. 1 हजार 99 अन्य वोटर्स हैं. आज मतदान के लिए 2 हजार से ज्यादा जगहों पर 10 हजार 231 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. इसके अलावा आज राज्य में 893 वार्डों की 2869 सीटों के लिए रिप्रेजेंटेटिव भी चुने जाएंगे.

First published on: Jan 15, 2026 06:57 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.