ठाणे महानगर पालिका के लिए सुबह वोटिंग शुरू हुई तो लंबी कतारे देखने मिली ठाणे शहर के पांचपखाड़ी के सरस्वती पोलिंग स्टेशन के बाहर सुबह से लंबी कतार देखने मिली.
Maharashtra BMC Election 2026 Voting LIVE Updates: महाराष्ट्र में आज BMC समेत 29 नगर निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई. शाम करीब साढ़े 5 बजे वोट डाले जाएंगे. कल 16 जनवरी दिन शुक्रवार को वोटों की गिनती होगी, जिसके लिए 23 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. वहीं मतदान और मतगणना के लिए सुरक्षा के इंतजाम भी बेहद सख्त किए गए हैं.
BMC के 227 वार्डों पर सबकी नजर
बता दें कि यूं तो 29 नगर निकायों और BMC के चुनाव मतदान साथ-साथ हो रहे हैं, लेकिन पूरे महाराष्ट्र की नजर 227 वार्ड वाले BMC पर टिकी हैं, जिसका अकेले का बजट करीब 70 हजार करोड़ रुपये होता है. 1700 उम्मीदवार (822 पुरुष और 878 महिलाएं) अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, वहीं चुनाव के लिए BJP और शिवसेना गठबंधन की टक्कर NCP और ठाकरे बंधुओं के साथ हो रही है.
आज पूरे महाराष्ट्र में पब्लिक हॉलिडे
बता दें कि चुनाव के मद्देनजर आज 29 नगर निकायों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा. कर्मचारियों को मतदान करने देना होगा और जो कंपनी ऐसा नहीं करेगी, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. पूरे मुंबई में पब्लिक हॉलिडे है. सरकारी और सेमी-गवर्नमेंट ऑफिस, पब्लिक सेक्टर, बैंक बंद रहेंगे. स्टॉक मार्केट में BSE-NSE दोनों ने इक्विटी सेगमेंट, डेरिवेटिव्स, कमोडिटी और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स में ट्रेडिंग बंद की है.
ऐसे में आज महाराष्ट्र में चुनाव मतदान से जुड़े पल-पल के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News 24 के साथ…
#watch | Mumbai: After casting his vote, Actor Akshay Kumar says, "Today, the voting for BMC is taking place. As Mumbaikars, we have the remote control with us today. I would request all the people of Mumbai to come out in large numbers and cast their votes. If we have to be the… https://t.co/AOlWRmnx1V pic.twitter.com/19RmBgMFB7
— ANI (@ANI) January 15, 2026
#watch | Nagpur | RSS Chief Dr Mohan Bhagwat shows his inked finger after casting his vote for Maharashtra civic body elections pic.twitter.com/W3BZInWsDg
— ANI (@ANI) January 15, 2026
#watch | Pune, Maharashtra: Preparations and mock poll underway at a polling booth in New English School on Tilak Road. Voting will begin from 7.30 am in 29 different Municipal Corporations across Maharashtra today. pic.twitter.com/1Hnk4wrhRS
— ANI (@ANI) January 15, 2026
#watch | Nagpur, Maharashtra | RSS Chief Dr Mohan Bhagwat arrives to cast his vote at the Bhauji Daptari NMC School in Mahal pic.twitter.com/C2RyDp8ipk
— ANI (@ANI) January 15, 2026
15,931 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला आज होगा. मुंबई सहित 29 नगर निगमों में कुल 2,869 सीटें हैं. कुल मतदाताओं की संख्या 3 करोड़ 48 हजार है. मुंबई में एक सदस्यीय वार्ड प्रणाली होने के कारण मुंबईकरों को केवल एक ही वोट देने का अधिकार है. जबकि शेष 28 नगर निगमों में बहु-सदस्यीय वार्ड प्रणाली लागू है, जहां मतदाताओं को चार वोट देने होंगे.
मुंबई में चुनाव प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये हैं. मुंबई पुलिस आयुक्त के मार्गदर्शन में एक व्यापक सुरक्षा योजना लागू की गई है. इसके अनुसार, आज मुंबई में 10 अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, 33 पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) और 84 सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) तैनात किए जाएंगे. इसके साथ ही, 3000 से अधिक पुलिस अधिकारियों और 25000 से अधिक पुलिस कर्मियों और होम गार्डों का बल भी तैयार रहेगा. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन की मदद ली जा रही है.
मुंबई में कुल 1 करोड़ 3 लाख 44 हजार के करीब वोटर्स हैं. जिनमें 55 लाख 16 हजार करीब पुरुष और 48 लाख 26 हजार करीब महिला वोटर्स हैं. 1 हजार 99 अन्य वोटर्स हैं. आज मतदान के लिए 2 हजार से ज्यादा जगहों पर 10 हजार 231 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. इसके अलावा आज राज्य में 893 वार्डों की 2869 सीटों के लिए रिप्रेजेंटेटिव भी चुने जाएंगे.










