हाल ही में दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को शेल्टर में भेजने के आदेश से पूरे देश में सुप्रीम कोर्ट की चर्चा हुई थी। कई जगह कुत्तों के लिए रैली निकाली गई। हालांकि बाद में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला संशोधित कर दिया था। उसी मामले में सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस विक्रमनाथ ने शनिवार को एक दिलचस्प टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि सिर्फ डॉग लवर्स ही नहीं बल्कि कुत्ते भी उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं। यह बयान उन्होंने केरल के तिरुवनंतपुरम में आयोजित रीजनल कॉन्फ्रेंस ऑन ह्यूमन वाइल्ड लाइफ कॉन्फ्लिक्ट के दौरान दिया। जस्टिस नाथ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में स्ट्रे डॉग्स मामले की सुनवाई के बाद उन्हें ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी पहचान मिली है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि अब उन्हें कानूनी बिरादरी से ज्यादा आम समाज और यहां तक कि कुत्तों से भी शुभकामनाएं।
पूरा बयान जानने के लिए देखिए पूरी वीडियो….