Assam BJP Leader Suicide, गुवाहाटी: पूर्वोत्तर के राज्य असम की राजधानी गुवाहाटी से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां एक भारतीय जनता पार्टी (BJP) की एक नेता ने आत्महत्या कर ली। मामला विवाहेत्तर संबंधों (Extra Marital Affair) का है। पता चला है कि इस महिला के अपनी पार्टी के एक सीनियर नेता के साथ ताल्लुक थे, जो इसके घर में किराये पर रहता है। इन दोनों के एक-दूसरे के साथ बिताए गए निजी पलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई तो इसके बाद शर्म के मारे भाजपा नेत्री ने फांसी खाकर मौत को गले लगा लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मृतक महिला की पहचान बामुनिमैदाम इलाके में रहती 48 वर्षीय इंद्राणी तहबीलदार (भारतीय जनता पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की प्रमुख सदस्य) के रूप में हुई है। इंद्राणी को कुछ वक्त पहले ही चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी मिली थी, वहीं वह पार्टी के किसान मोर्चा में भी थी। मिली जानकारी के अनुसार इंद्राणी तहबीलदार के घर में भाजपा का एक नेता किराये पर रहने के लिए आया था, जो उससे भी सीनियर बताया जा रहा है। ये दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए और बात शारीरिक संबंधों (Physical Relations) तक भी आन पहुंची। जब भी मौका मिलता इंद्राणी तहबीलदार अपने जीवसाथी को धोखा देकर यार के साथ मौज करती थी। इस बात का भेद तब खुला, जब शुक्रवार रात को भाजपा नेत्री इंद्राणी तहबीलदार अपने ही घर में संदिग्ध हालात में मृत पाई गई।
माना जा रहा है कि किरायेदार के साथ अंतरंग पलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने के बाद भाजपा नेत्री इंद्राणी तहबीलदार ने शर्म के मारे आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद मौके पर पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए गुवाहाटी मैडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित मोर्चरी में भिजवा दी है। इसी के साथ पुलिस ने मामले की तह तक जाने की कोशिश शुरू कर दी हैं।
इस मामले की पुष्टि करते हुए मध्य गुवाहाटी के डीसीपी दीपक चौधरी ने कहा कि अभी तक पुलिस को किसी अन्य व्यक्ति के साथ मृतक महिला की अंतरंग तस्वीरें लीक हो जाने के संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन फिर भी हर पहलू पर गौर करते हुए मामले की तफ्तीश की जा रही है। दूसरी ओर इस घटना के बाद से पूरे शहर के लोग हैरान और परेशान हैं। कोई भी इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहा है कि राजनीति में बुलदियों की तरफ बढ़ रही भाजपा नेत्री इंद्राणी तहबीलदार ने इस तरह का खौफनाक कदम उठा लिया।