---विज्ञापन---

संसद भवन परिसर में BJP संसदीय दल की बैठक आज, गुजरात चुनाव में ऐतिहासिक जीत को लेकर PM मोदी का होगा भव्य स्वागत

कुमार गौरव, नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र में बीजेपी संसदीय दल की आज संसद भवन परिसर में बैठक होगी। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सभी केंद्रीय मंत्रियों के अलावा संसद के दोनों सदनों के बीजेपी के सभी सांसद शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक गुजरात विधानसभा चुनाव में मिली अब तक की सबसे बड़ी […]

Edited By : Kumar Gaurav | Updated: Dec 14, 2022 09:14
Share :

कुमार गौरव, नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र में बीजेपी संसदीय दल की आज संसद भवन परिसर में बैठक होगी। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सभी केंद्रीय मंत्रियों के अलावा संसद के दोनों सदनों के बीजेपी के सभी सांसद शामिल होंगे।

सूत्रों के मुताबिक गुजरात विधानसभा चुनाव में मिली अब तक की सबसे बड़ी और ऐतिहासिक जीत के मद्देनजर, संसदीय दल की बैठक में बीजेपी के सभी सांसदों की तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे और इतनी बड़ी जीत को लेकर उन्हें धन्यवाद देंगे।

सत्र के अन्य शेष दिनों को लेकर भी रणनीति पर होगी चर्चा

संसदीय दल की बैठक में संसद के शीतकालीन सत्र के शेष दिनों को लेकर पार्टी की रणनीति पर भी चर्चा होने की संभावना है। संसद सत्र के कामकाज, विपक्षी दलों द्वारा किए जा रहे हमले की काट और सरकार की उपलब्धियों को लेकर भी संसदीय दल की बैठक में चर्चा होने की संभावना है।

संसदीय दल की बैठक खास इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है कि बीजेपी अभी से ही 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आज होने वाली संसदीय दल की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव की तैयारियों और जनता से सीधे जुड़ने को लेकर बातचीत कर सकते हैं।

First published on: Dec 14, 2022 09:13 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें