BJP MP Ravi Shankar Prasad: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को सीएम आतिशी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है। प्रसाद ने कहा कि दिल्ली की स्टेपनी मुख्यमंत्री आतिशी कह रही हैं कि हमारी सरकार आएगी तो फिर से शराब नीति लाएंगे। अन्ना के आंदोलन से निकली पार्टी की सरकार की प्राथमिकता अब शराब हो गई है। शराब व्यवसायियों का आतिशी पर क्या दबाव है, सीएजी भी घोटाले की पुष्टि कर चुकी है?
यह भी पढ़ें:दिल्ली की इस सीट पर बिहार के वोटर्स का दबदबा, क्या BJP लगा पाएगी AAP के गढ़ में सेंध?
प्रसाद ने कहा कि सीबीआई और दिल्ली पुलिस भी घोटाला होने की बात कह चुकी है। इसके बाद भी आतिशी कह रही हैं कि वही शराब नीति वापस लाएंगे, मतलब वही घोटाला करेंगे। राहुल गांधी भी बहुत बोल रहे हैं। इंडियन स्टेट से लड़ने का मतलब आप देश से लड़ेंगे? आप भारत के नेता प्रतिपक्ष हैं… क्या कांग्रेस के अच्छे लोगों ने उन्हें समझाना बंद कर दिया है? राहुल गांधी अर्बन नक्सल्स के चंगुल में हैं, माओवादी सोच के प्रभाव में हैं।
यह भी पढ़ें:दिल्ली की इस सीट पर AAP और BJP में कड़ी टक्कर, जिस पार्टी का बना विधायक; उसकी आई सरकार
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के बयान ‘हम भाजपा, आरएसएस और भारतीय राज्य के खिलाफ लड़ रहे हैं’ पर प्रतिक्रिया दी। प्रसाद ने कहा कि राहुल, भारतीय राज्य की परिभाषा और रूपरेखा में भारत के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और भारत की संसद शामिल हैं। आप संसद में विपक्ष के नेता भी हैं, इसलिए आप भी इसमें शामिल हैं। राहुल जब आप बोलते हैं तो क्या समझते भी हैं कि आप क्या कह रहे हैं? आप अपने शब्दों के निहितार्थ कब समझना शुरू करेंगे?
Delhi: BJP MP Ravi Shankar Prasad reacts to Lok Sabha LoP Rahul Gandhi’s statement that ‘we are fighting against BJP, RSS and the Indian state’ says, “Rahul, within the definition and framework of the Indian state, the President of India is included, the Vice President is… pic.twitter.com/qxDczy6Tcl
— IANS (@ians_india) January 16, 2025
पटना में भी साधा था निशाना
इससे पहले बुधवार को भी बिहार की राजधानी पटना में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि न तो राहुल गांधी देश को समझते हैं, न ही संविधान को। वे हमेशा अनाप-शनाप बयानबाजी करते हैं। वे जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, वे (रविशंकर) उसकी भर्त्सना करते हैं। मैं संसद में भी उनके बयानों पर आपत्ति जता चुका हूं, आलोचना कर चुका हूं। उन्हें इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए।