---विज्ञापन---

क्या इस राज्य में गिर जाएगी BJP सरकार? सहयोगी पार्टी ने समर्थन लिया वापस

NPP Withdraws Support From BJP Government : मणिपुर में बीजेपी के साथ एनपीपी का गठबंधन टूट गया। कोनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी ने मणिपुर की बीरेन सरकार से अपना सपोर्ट वापस ले लिया।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Nov 17, 2024 19:45
Share :
मणिपुर के सीएम की राज्यपाल के साथ देर रात बैठक चली है।
मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह। (File Photo)

NPP Withdraws Support From BJP Government : मणिपुर से एक बड़ी खबर सामने आई। कॉनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) ने बीजेपी सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया। राज्य में भड़की हिंसा को कंट्रोल में विपक्ष रही बिरेन सरकार की वजह से सहयोगी पार्टी एनसीपी ने यह फैसला लिया। अब बड़ा सवाल उठता है कि क्या मणिपुर में बीजेपी की सरकार गिर जाएगी?

एनपीपी ने जेपी नड्डा को लिखा पत्र

---विज्ञापन---

पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में जारी अशांति के बीच कॉनराड संगमा के नेतृत्व वाली नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) ने रविवार को एन बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया। एनपीपी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजे गए एक आधिकारिक पत्र में कहा कि सीएम एन बीरेन सिंह के नेतृत्व में सरकार राज्य में जातीय हिंसा को नियंत्रित करने और सामान्य स्थिति बहाल करने में पूरी तरह विफल रही।

यह भी पढे़ं : मंत्री-विधायकों के घर पर तोड़फोड़-आगजनी, 5 जिलों में कर्फ्यू, 7 में इंटरनेट बैन; मणिपुर में फिर क्यों भड़की हिंसा?

---विज्ञापन---

मणिपुर हिंसा की वजह से समर्थन लिया वापस

पत्र में यह भी कहा गया है कि एनपीपी ने मणिपुर की वर्तमान स्थिति को ध्यान रखते हुए बीरेन सिंह सरकार से अपना समर्थन तत्काल प्रभाव से वापस लेने का फैसला लिया है। एनपीपी ने यह चौंकाने वाला फैसला तब लिया, जब राज्य में पिछले साल मई से कुकी और मैतेई समुदायों के बीच जातीय संघर्ष जारी है। महिलाओं और बच्चों की लाशों की बरामदगी के बाद विरोध प्रदर्शन और तेज हो गया।

यह भी पढे़ं : मण‍िपुर में क्‍या कुछ बड़ा होने वाला है? पुल‍िस ने खरीदे खतरनाक आधुन‍िक हथ‍ियार

जानें बीरेन सरकार पर क्या पड़ेगा असर?

मणिपुर में एनपीपी के समर्थन वापस लेने से बीजेपी सरकार गिरेगी या नहीं, इस आंकड़ों से समझे हैं। राज्य में विधानसभा की 60 सीटें हैं और किसी भी पार्टी को बहुमत के लिए 31 सीटें चाहिए। 2022 के चुनाव में भाजपा को 32 सीटों पर जीत मिली थी और एनसीपी के खाते में 7 सीटें आई थीं। बाद में जेडीयू के पांच विधायक भाजपा में शामिल हो गए, जिससे विधानसभा में बीरेन सरकार के पास 37 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। ऐसे में एनपीपी के समर्थन वापस लेने के बाद बीरेन सिंह की सरकार नहीं गिरेगी।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Nov 17, 2024 07:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें