मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारी बहुमत से विधानसभा चुनाव जीतने के बाद अब इन तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री कौन होगा इसे लेकर रस्साकशी चल रही है। सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन में यह तय कर लिया है कि इन राज्यों की कमान किसे मिलेगी। लेकिन जब तक पर्यवेक्षक नियुक्त नहीं किए जाएं और विधायक दल के साथ बैठक नहीं होगी, तब तक मुख्यमंत्री के नाम का एलान नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में CM पद को लेकर शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान, कौन बनेगा मुख्यमंत्री?
तीनों राज्यों में बन सकते हैं दो-दो उप मुख्यमंत्री
सूत्रों के अनुसार आज यानी मंगलवार को पर्यवेक्षक तय कर लिए जाएंगे और पूरी प्रक्रिया इस सप्ताह के अंत तक पूरी हो सकती है। सूत्रों का कहना है कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री पद फिर दिया जा सकता है। वहीं राजस्थान में वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री की कुर्सी दी जा सकती है। छत्तीसगढ़ में रेणुका सिंह या अरुण साव को राज्य की कमान दी जा सकती है। तीनों ही राज्यों में दो-दो उप मुख्यमंत्री नियुक्त किए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: वसुंधरा की विधायकों से मुलाकात…शक्ति प्रदर्शन…, आखिर हाईकमान को क्या मैसेज देना चाहती हैं मैडम?
तीनों राज्यों में कुछ ऐसा रहा चुनाव का परिणाम
बता दें कि हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में से तीन में भाजपा को शानदार जीत मिली है। पार्टी को मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से 160, राजस्थान की 199 सीटों में से 114 और छत्तीसगढ़ की 90 सीटों में से 54 सीटें मिली हैं। खास बात यह है कि पिछले विधानसभा चुनावों में इन तीनों ही राज्यों में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, मध्य प्रदेश में कांग्रेस ज्यादा दिन सरकार नहीं चला पाई थी।
ये भी पढ़ें: OMG! नेता जी की फैमिली में 6 लोग, EVM में जीरो; पूछ रहे-कहां गए मेरे वोट?
पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने की बैठक
उल्लेखनीय है कि इन तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की आज बैठक हुई। भाजपा तीनों ही राज्य में मुख्यमंत्री पद पर नामों का फैसला अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए लेना चाहती है। जानकारी के अनुसार बैठक में जेपी नड्डा ने तीनों राज्यों के वरिष्ठ नेताओं से मिली जानकारी और उनके विचार प्रधानमंत्री मोदी के साथ साझा किए हैं।