---विज्ञापन---

देश

आधार कार्ड पर सरकार का बड़ा फैसला, बायोमेट्रिक अपडेट कराने पर अब नहीं लगेंगे रुपये

आधार कार्ड पर नया नियम जारी हुआ है। सरकार ने बच्चों और किशोरों के आधार कार्ढ में बायोमैट्रिक अपडेट करने की फीस माफ कर दी है। इसके लिए पहले 50 रुपये लगते थे, लेकिन अब यह पूरी तरह फ्री हो गया है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: Raghav Tiwari Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Sep 21, 2025 14:02
आधार कार्ड में बायोमैट्रिक अपडेट फ्री में होगा।

केंद्र सरकार ने आधार कार्ड पर बड़ा फैसला लिया है। अब बच्चों और किशोरों के लिए नया रजिस्ट्रेशन और बायोमेट्रिक अपडेट कराने के लिए फीस नहीं लगेगी। अभी यह इस सुविधा के लि 50 रुपये का शुल्क लगता था। अब नए नियम में 5 से 7 और 15 से 17 साल के बच्चे शामिल रहेंगे। इससे बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा। बता दें कि सरकार ने बच्चों के आधार कार्ड में बायोमैट्रिक अपडेट कराना अनिवार्य कर दिया था।

कैसे कराएं आधार बायोमेट्रिक अपडेट

सबसे पहले अपने सबसे नजदीकी आधार नामांकन केंद्र पर जाएं। इसका पता यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट या एमआधार मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग करके इसे ढूंढ सकते हैं। फॉर्म लेकर करें। सेंटर से एक आधार नामांकन, अपडेट फॉर्म लें और भरें। केंद्र पर ही फॉर्म जमा कर दें। इसके साथ ही बायोमेट्रिक डेटा जमा करें। इसके लिए केंद्र संचालक प्रमाणीकरण के लिए आपके फिंगरप्रिंट स्कैन, आईरिस स्कैन या दोनों करेगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: अब घर बैठे चेंज होगा फोन नंबर, एड्रेस और DOB… सरकार जल्द लॉन्च करेगी e-Aadhaar App

बायोमैट्रिक अपटेड कराना जरुरी

बता दें कि सरकार ने बच्चों के आधार कार्ड में बायो मैट्रिक अपडेट कराना अनिवार्य कर दिया है। इसके चलते बच्चों के आधार कार्ड में बायोमैट्रिक अपडेट (Aadhaar Card Biometric Update) कराना जरूरी है। इसके लिए यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी UIDAI ने गाइडलाइन जारी की थी। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर अपडेट्स को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: सब्सिडी से लेकर ट्रेन टिकट तक हर जगह क्यों जरूरी है आधार कार्ड, क्या हैं फायदे

First published on: Sep 21, 2025 12:40 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.