मनोज पांडेय, कोलकाता: पश्चिम बंगाल में कोयला घोटाले से जुड़े मामले में बड़ी खबर सामने आई है। कोयला घोटाला मामले में सीएम ममता बनर्जी के भतीजे TMC MP अभिषेक बनर्जी से पूछताछ के लिए दिल्ली से ED की विशेष टीम कोलकाता पहुंच गई है। अभिषेक के कल सुबह 10:30 बजे तक ED कार्यालय जाने की सम्भावना है।
अभी पढ़ें – Sukhbir Khatana: BJP नेता की गुरुग्राम में गोली मारकर हत्या, CM मनोहर लाल खट्टर के थे करीबी
क्या है पूरा मामला
बंगाल में कथित कोयला चोरी के मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को 2 सितंबर को पूछताछ के लिए तलब किया है। अभिषेक को पूछताछकर्ताओं की एक टीम के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।
केंद्रीय जांच एजेंसी ने डायमंड हार्बर सांसद से मार्च में अपने मुख्यालय में करीब आठ घंटे तक पूछताछ की थी। इस बार अभिषेक से कोलकाता में पूछताछ की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने मई में अभिषेक की एक याचिका के बाद ईडी को निर्देश दिया था कि केंद्रीय एजेंसी दिल्ली के बजाय कोलकाता में सांसद और उनकी पत्नी रुजीरा से पूछताछ कर सकती है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By