---विज्ञापन---

भारी बर्फबारी के बीच भारत जोड़ो यात्रा का समापन, राहुल गांधी बोले-टी-शर्ट का रंग लाल हो जाता फिर भी मैं तैयार था

नई दिल्ली: कश्मीर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में भारत जोड़ो यात्रा का समापन हो गया। यह यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक चली। आज आखिरी दिन कांग्रेस ने श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में जनसभा बुलाई। भारी बर्फबारी के बीच राहुल गांधी ने भाषण दिया। ‘कश्मीर ने  दिल खोलकर प्यार दिया’ श्रीनगर में राहुल गांधी ने कहा कि […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Jan 30, 2023 16:12
Share :

नई दिल्ली: कश्मीर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में भारत जोड़ो यात्रा का समापन हो गया। यह यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक चली। आज आखिरी दिन कांग्रेस ने श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में जनसभा बुलाई। भारी बर्फबारी के बीच राहुल गांधी ने भाषण दिया।

‘कश्मीर ने  दिल खोलकर प्यार दिया’

श्रीनगर में राहुल गांधी ने कहा कि कश्मीर ने मझे प्यार दिया। अगर इस यात्रा में मरी टी-शर्ट का रंग लाल भी हो जाता तो मैं तैयार था। उन्होंने कहा, मैंने सोचा जो मुझसे नफरत करते हैं, उन्हें एक मौका दूं कि मेरी सफेद शर्ट का रंग बदल दें, लाल कर दें। मेरे परिवार ने, गांधीजी ने मुझे सिखाया है कि अगर जीना है तो डरे बिना जीना है, नहीं तो जीना नहीं है। मैंने मौका दिया कि 4 दिन चलूंगा, बदल दो इस टी-शर्ट का रंग लाल कर दो। देखी जाएगा। मगर जो मैंने सोचा था, वही हुआ। जम्मू-कश्मीर के लोगों ने मुझे हैंड ग्रेनेड नहीं दिया, अपने दिल खोलकर प्यार दिया। गले लगे।’

---विज्ञापन---

और पढ़िएव्यापार संघ CTI ने निर्मला सीतारमण को लिखी चिट्ठी, मीडिल क्लास और छोटे कारोबारियों के लिए राहत मांगी

उन्होंने कहा “मेरे दिल में था कि रास्ता आसान होगा, मैंने सोचा था कि चलना मुश्किल काम नहीं होगा, लेकिन थोड़ा सा अहंकार आ गया, जैसा आ जाता है लेकिन फिर बात बदल गई। कन्याकुमारी के 5-7 दिन बाद घुटने में दिक्कत आई थी, सारा अहंकार धराशाई हो गया, फिर विचार आया कि कैसे चल पाऊंगा। लेकिन मैंने किसी न किसी तरीके से यह काम पूरा कर दिया। मैंने यह दर्द कैसे भी करके सह लिया।’

राहुल गांधी ने कहा कि मुझसे पहले प्रियंका गांधी यहां मंच पर आई थीं। उन्होंने ऐसी बात कही कि मेरी आंख में आंसू आए। दरअसल, प्रियंका गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए बताया राहुल ने कश्मीर आने से पहले सोनिया गांधी औक उनसे फोन पर बात की थी। राहुल ने कहा था कि उन्हें अजीब लग रहा है। उन्हें ऐसा लग रहा है कि वे अपने घर जा रहे हैं।

और पढ़िए महबूबा मुफ्ती ने कहा- राहुल गांधी में दिखती है ‘उम्मीद की किरण’

राहुल और प्रियंका गांधी ने बर्फबारी का उठाया लुत्फ

भारत जोड़ो यात्रा के अंतिम दिन राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारी बर्फबारी का लुत्फ उठाया। कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा गया कि दरअसल, जब आप किसी नेक काम के लिए, नेक इरादे लेकर निकलते हो और जब समापन की घड़ी आती है और लगता है कि कदम मजबूती से रख दिया गया है, तो आपके भीतर से एक उत्साह जन्म लेता है, वही आज श्रीनगर कैम्प साइट पर राहुल गांधी और अन्य यात्रियों के साथ हुआ।

और पढ़िए देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Gyanendra Sharma

First published on: Jan 30, 2023 01:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें