Bharat Jodo Yatra: कर्नाटक में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी के कार्यक्रम में बुधवार को ट्रांसजेंडर्स शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की। राहुल गांधी से बातचीत में ट्रांसजेंडर्स ने अपने लिए रोजगार की जरूरत के बारे में बताया।
ट्रांसजेंडर रियाना राजो ने कहा कि सरकार को समझ में नहीं आया है कि ट्रांसजेंडर समुदाय क्या है। ट्रांसजेंडर बहुत पीड़ित हैं और उन्हें जीवित रहने के लिए यौन कार्य में धकेल दिया गया है। सरकार को हमें काम के अवसर प्रदान करने और हमारे लिए रोजगार पैदा करने की जरूरत है। नहीं तो पीढि़यों तक यह पीड़ा जारी रहेगी।
अभी पढ़ें – Corona Update: देश में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी, 24 घंटे में 2,786 नए केस, 12 की मौत
The transgender community faces discrimination on a daily basis.#BharatJodoYatra is more than just a padyatra, it is a Satyagraha for equal rights and dignity for all. #BharatJodoForJobs pic.twitter.com/aTrAaodzvg
— Bharat Jodo Nyay Yatra (@bharatjodo) October 12, 2022
एक अन्य ट्रांसजेंडर ने राहुल गांधी से कहा कि मुझे 10वीं में मेरे स्कूल से निकाल दिया गया था जब मैंने अपने सीनियर्स के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी। स्कूल मैनेजमेंट ने मुझे अपनी चलने की शैली और व्यवहार को बदलने के लिए कहा था। बाद में मुझे स्कूल से निकाल दिया गया और जीने के लिए मुझे भीख मांगनी पड़ी या सेक्स वर्क चुनना पड़ा।
ट्रांसजेंडर्स ने राहुल गांधी से नेशनल लेवल पर एक नई ट्रांसजेंडर नीति की आवश्यकता के बारे में भी बात की, जो उन्हें उनकी शिक्षा के आधार पर नौकरी के अवसर प्रदान करेगी।
राहुल गांधी ने ट्रांसजेंडर्स को दिया ये जवाब
ट्रांसजेंडर्स की बातों को सुनने के बाद राहुल गांधी ने उनसे कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसका मूल संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) हमेशा ट्रांसजेंडर समुदाय के खिलाफ रहा है। कांग्रेस नेता ने इस बात पर भी सहमति जताई कि समाज के सभी वर्गों के बीच समानता लाने की जरूरत है।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें