Bharat G20 sherpa IAS amitabh kant praises Shashi Tharoor: G20 घोषणा पर सभी देशों की सहमति बनाना काफी कठिन था, लेकिन भारत ने ये कर दिखाया। कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने भारत G20 के शेरपा IAS अमिताभ कांत की इसके लिए जमकर तारीफ की है, क्योंकि अमिताभ कांत ने सर्वसम्मति के लिए करीब 200 घंटे की नॉन-स्टॉप बातचीत की। ये बातचीत यूक्रेन युद्ध को लेकर G20 देशों के नेताओं के बीच आम सहमति बनाना था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी देशों को एक प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए भारत की ओर से चीन, अमेरिका, रूस समेत अन्य देशों के साथ बातचीत का लंबा दौर चला। कहा जा रहा है कि यूक्रेन युद्ध पर भारत को ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका और इंडोनेशिया का पूरा साथ मिला, जिससे अन्य देशों के साथ आम सहमति बनाने पर सहमति बनी।
Well done @amitabhk87! Looks lile the IFS lost an ace diplomat when you opted for the IAS! "Negotiated with Russia, China, only last night got final draft," says India's G20 Sherpa on 'Delhi Declaration' consensus.
A proud moment for India at G20! https://t.co/9M0ki7appY— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) September 9, 2023
---विज्ञापन---
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने क्या कहा?
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने IAS अमिताभ कांत की तारीफ करते हुए कहा कि वेल डन अमिताभ कांत। ऐसा लगता है कि जब आपने IAS का चयन किया तो IFS ने एक प्रतिष्ठित राजनयिक खो दिया। दिल्ली घोषणा पर सहमति पर भारत के G20 शेरपा ने कहा कि रूस, चीन के साथ बातचीत हुई, कल रात ही अंतिम मसौदा मिला। G20 में भारत के लिए गर्व का क्षण।
G20 समिट के पहले दिन कई अंतरराष्ट्रीय मसलों पर सहमति बनी
G20 देशों के नेताओं की शनिवार को शुरू हुई समिट के पहले दिन कई अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर आम सहमति बनी। इसमें दुनिया के सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने, जलवायु परिवर्तन से निपटने और एजुकेशन में AI के यूज से लेकर आतंकवाद से निपटने के मुद्दे शामिल हैं। आतंकवाद का जिक्र करते वक्त किसी देश का नाम नहीं लिया गया और कहा गया कि आतंकवाद पूरे विश्व की शांति और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरों में से एक है।
जानें, कौन होते हैं शेरपा?
शेरपा शब्द भारत के पड़ोसी मुल्क नेपाल से लिया गया है। दरअसल, नेपाल में शेरपा पर्वतारोहियों को गाइड करते हैं। G20 में भी गाइड जैसी ही भूमिका किसी राष्ट्र के शेरपा निभाते हैं। G20 सम्मेलन के लिए भारत की ओर से अमिताभ कांत को शेरपा नियुक्त किया गया है। अमिताभ कांत नीति आयोग के पूर्व CEO रह चुके हैं। बता दें कि शेरपा G20 के सदस्य राष्ट्र के नेता के निजी प्रतिनिधि होते हैं। इनका मुख्य रोल विभिन्न मुद्दों पर बातचीत और विवादों को सुलझाना होता है। इससे पहले भारत की ओर से G20 शेरपा पीयूष गोयल थे, जो फिलहाल, केंद्र सरकार में मंत्री हैं।