---विज्ञापन---

देश

Bengaluru Metro को बड़ा नुकसान, किराया बढ़ने पर 9 दिनों में घटे 600000 से अधिक यात्री

Bengaluru Metro Fare: बेंगलुरु मेट्रो ने 9 फरवरी को अपने किराए में वृद्धि की थी, जिसके बाद से ही बेंगलुरु मेट्रो में यात्री संख्या कम हो गई है। नम्मा मेट्रो को इससे 6 लाख से अधिक यात्रियों का नुकसान हुआ है। सांसद पीसी मोहन ने इस मामले को लेकर को जिम्मेदार ठहराया।

Author Edited By : Namrata Mohanty Updated: Feb 18, 2025 16:15
Bengaluru Metro,
Bengaluru Metro,

Bengaluru Metro Fare: नम्मा मेट्रो ने 9 फरवरी से ही बेंगलुरु की नम्मा मेट्रो ने अपने किराए में इजाफा किया था, जिसके बाद उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है। दरअसल, इस वजह से बेंगलुरु मेट्रो के 6 लाख से अधिक यात्री कम हो गए हैं। टिकट के दाम बढ़ते ही लोगों ने ट्रांसपोर्टेशन के लिए अलग रूट्स और साधनों को अपनाना शुरू कर दिया है। इस पूरे मामले पर बेंगलुरु सेंट्रल के सांसद पीसी मोहन ने सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा है कि यह कुप्रबंधन का नतीजा है, जिसके गंभीर परिणामों को भुगतना पड़ेगा।

पीसी मोहन ने एक्स पर किया पोस्ट

सांसद पीसी मोहन ने नम्मा मेट्रो की किराया वृद्धि के बाद हो रही आलोचनाओं को लेकर एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर सरकार पर निशाना साधा है और स्थिति के लिए सरकार को जिम्मेदार माना है। उन्होंने पोस्ट में 6 लाख से अधिक लोगों का मेट्रो से पलायन करने पर कांग्रेस नेतृत्व की सरकार पर आरोप लगाया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- रोज खाएं 1 कटोरी दही, नहीं होगा कैंसर

सिद्धारमैया ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस मामले को लेकर केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि मेट्रो का किराया इजाफा होने के पीछे केंद्र सरकार का भी बड़ा हाथ है। किराए में संशोधन के लिए केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए वे इन दावों का खंडन करते हैं और कहते हैं कि मेट्रो का किराया बढ़ाने का प्रस्ताव राज्य सरकार ने पेश किया था, लेकिन उसका अंतिम निर्णय हाई कोर्ट और केंद्र सरकार की समिति ने ही इसकी मंजूरी दी थी।

---विज्ञापन---
Bengaluru Metro,

Bengaluru Metro,

मेट्रो प्रबंधन लेगा कोई बड़ा फैसला?

नम्मा मेट्रो को होने वाले नुकसानों के तहत राजनीतिक नेताओं का आक्रोश और जनता का कड़ा विरोध प्रशासन के सामने बड़ी मुश्किलें खड़ी कर रहा है। इसके बाद से ही मुख्यमंत्री ने बीएमआरसीएल (BMRC) को मामले की जांच और किराया बढ़ोतरी से किन इलाकों का किराए में ज्यादा वृद्धि हुई है, इसकी जांच के आदेश दिए हैं। BMRC के मूल्यांकन के बाद 10 रुपये सबसे कम दाम की टिकट है और सबसे महंगी टिकट 90 रुपये की है। बीएमआरसी के प्रबंध निदेशक एम महेश्वर राव ने कहा कि यात्री पूरा दाम वापसी करने की मांग कर रहे हैं, इसके लिए समिति चर्चा करेगी।

ये भी पढ़ें- Baba Ramdev Health Tips: डाइट में बदलाव क्यों जरूरी?

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Namrata Mohanty

First published on: Feb 18, 2025 04:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें