Schools receive bomb threat via email: बेंगलुरु से एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां शहर में करीब सात स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल मिले हैं। यह ईमेल येलहंका और बसवेश्वरनगर सहित अन्य निजी स्कूलों को भेजे गए हैं। यह मामला तब सामने आया जब स्कूल स्टाफ ने अपना ईमेल अकाउंट खोला और मेल देखा। वहीं, पुलिस कर्मी और बम निरोधक दस्ते स्कूल परिसर की जांच कर रहे हैं।
#WATCH | Karnataka Deputy CM DK Shivakumar visits a school in Bengaluru after several schools received threatening e-mails. pic.twitter.com/7y3ReGOtAt
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) December 1, 2023
स्कूलों से छात्रों को बाहर निकाला
यह धमकी इन स्कूलों को ईमेल के द्वारा भेजी गई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एहतियात के तौर पर धमकी प्राप्त करने वाले स्कूलों से छात्रों को बाहर निकाला और जांच शुरू कर दी है। वहीं, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के आवास के सामने स्थित एक प्ले स्कूल को भी बम होने की धमकी वाला ईमेल प्राप्त हुआ।
सभी स्कूलों की तलाशी ले रही है पुलिस
इसके बाद पुलिस ईमेल मिलने वाले सभी स्कूलों की तलाशी ले रही है लेकिन अभी तक कुछ नहीं मिला है। वहीं, पिछले साल भी बेंगलुरु के कई स्कूलों को इसी तरह की ईमेल धमकियां मिली थीं, लेकिन वे सभी अफवाहें निकलीं थी। इस मामले को लेकर बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर बी दयानंद ने बताया कि बम निरोधक दस्ते स्कूल परिसर की जांच कर रहे हैं, जिन स्कूलों में बम होने की धमकी मिली थी, उन्हीं में से एक स्कूल ने अभिभावकों को संदेश भेजा था कि सुरक्षा कारणों से बच्चों को घर वापस भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर का एक आतंकी मारा गया, तलाशी अभियान जारी
बेंगलुरु पुलिस द्वारा फिलहाल ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ईमेल किसने और कहीं से भेजा है। वहीं, स्कूलों के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है तथा सुरक्षा एहतियात के तौर पर स्कूलों से छात्रों और कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया गया है और आज स्कूल भी बंद रहेंगे।