---विज्ञापन---

देश

बेंगलुरु में दिल दहला देने वाला कांड, बीवी ने गाने की आवाज कम करने को कहा तो पति ने चेहरे पर फेंका टॉयलेट क्लीनर

बेंगलुरु में इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। पति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी पर टॉयलेट क्लीनर फेंक दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। यह घटना न सिर्फ दर्दनाक है, बल्कि महिलाओं की सुरक्षा पर भी बड़ा सवाल खड़ा करती है।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: May 24, 2025 16:25

बेंगलुरु के सिद्देहल्ली इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के चेहरे पर टॉयलेट क्लीनर एसिड फेंक दिया। यह घटना 19 मई की सुबह करीब 9 बजे NMH लेआउट में हुई। बताया गया कि पति शराब के नशे में था और अपने मोबाइल फोन पर तेज आवाज में गाने चला रहा था। जब पत्नी ने आवाज कम करने को कहा तो दोनों में झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर पति ने बाथरूम से टॉयलेट क्लीनर उठाया और पत्नी के चेहरे व सिर पर फेंक दिया।

महिला को सिर और चेहरे पर चोट

पीड़िता पेशे से ब्यूटीशियन है और इस हमले में उसके चेहरे और सिर पर चोटें आई हैं। फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती है और अब उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति अक्सर शराब के लिए पैसे मांगता था और जब वह मना करती थी तो उसे परेशान करता था। घटना वाले दिन भी उसने शराब के लिए पैसे मांगे और नशे में लौटकर तेज आवाज में गाने चलाने लगा। पत्नी के विरोध पर उसने हिंसक रूप अपना लिया और उस पर एसिड जैसा टॉयलेट क्लीनर डाल दिया।

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया पर की बदनाम करने की कोशिश

पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि यह पहला मामला नहीं है। उसके पति ने पहले भी उसे बलात्कार और हत्या की धमकियां दी थीं। उसने महिला की तस्वीरों और नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर उसे बदनाम करने की कोशिश की थी। इतना ही नहीं, वह उसे कई अलग-अलग नंबरों से कॉल करके परेशान करता था और उसकी एक महिला मित्र को भी धमकियां दी थीं। पीड़िता ने बताया कि वह इस डर के कारण कोर्ट में भी पेश नहीं हो पा रही थी और लगातार मानसिक तनाव में जी रही थी।

पुलिस जांच में जुटी, आरोपी की तलाश जारी

पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है और जांच जारी है। आरोपी पति की तलाश की जा रही है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही गई है। यह घटना महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा और एसिड हमले जैसे अपराधों की गंभीरता को फिर से उजागर करती है। पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर अपनी आपबीती सुनाई और उम्मीद जताई है कि उसे न्याय मिलेगा। यह घटना समाज के लिए एक चेतावनी है कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर कदम उठाने की जरूरत है।

---विज्ञापन---
First published on: May 24, 2025 02:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें