Bengal Teachers Recruitment Scam: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने सोमवार को पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक जीबन कृष्ण साहा को गिरफ्तार किया। साहा पश्चिम बंगाल की बुरवान सीट से विधायक हैं। उन्हें मुर्शिदाबाद जिले के बुरवान स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया।
रविवार शाम को सीबीआई की छापेमारी के दौरान विधायक के घर के बगल के एक तालाब से टीएमसी विधायक का एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। एजेंसी ने तालाब से सारा पानी निकालकर फोन को बरामद किया। बता दें कि 14 अप्रैल को सीबीआई ने कथित पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले की चल रही जांच में साहा के परिसरों सहित छह स्थानों पर तलाशी ली थी।
और पढ़िए – जेद्दा-हांगकांग मालवाहक विमान के शीशे में दरार, कोलकाता हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग
Central Bureau of Investigation (CBI) arrests Trinamool Congress (TMC) MLA Jiban Krishna Saha in the West Bengal teachers' recruitment scam case: Sources
— ANI (@ANI) April 17, 2023
---विज्ञापन---
तीन जिलों में विधायक के ठिकानों पर ली गई थी तलाशी
सीबीआई की टीमों ने बीरभूम, मुर्शिदाबाद और कोलकाता में साहा के परिसरों की तलाशी ली। कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर मामला दर्ज किया गया था। आरोप लगाया गया था कि अभियुक्तों ने कक्षा 9 और 10 के लिए पहली पश्चिम बंगाल राज्य स्तरीय चयन परीक्षा (एसएलएसटी) 2016 की भर्ती प्रक्रिया में शिक्षकों के रूप में शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने का वादा करके उम्मीदवारों से वसूली की।
और पढ़िए – CBI का समन: अरविंद केजरीवाल का मोदी पर बड़ा हमला, कहा- प्रधानमंत्री सिर से लेकर पैर तक भ्रष्टाचार में डूबे हैं
तलाशी के दौरान, प्राथमिक और उच्च शिक्षकों की भर्ती सहित कई आपत्तिजनक सामग्री और उम्मीदवारों की सूची के साथ उनके खिलाफ उल्लिखित राशि वाले दस्तावेज बरामद किए गए हैं। बता दें कि पार्थ चटर्जी और माणिक भट्टाचार्य के बाद साहा अब तीसरे टीएमसी विधायक हैं जिन्हें मामले की जांच में सीबीआई ने गिरफ्तार किया है।