अमर देव पासवान
Bengal Illegal coal trade AIMIM leader Danish Aziz detained: पश्चिम बंगाल में कोयले की चोरी और अवैध कारोबार के मामले को लेकर AIMIM नेता दानिश अजीज ने पुलिस से शिकायत की। शिकायत पर जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो AIMIM के नेता विरोध प्रदर्शन के तौर पर खुद सड़क पर कोयला बेचने उतर गए। मामले की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने दानिश को हिरासत में ले लिया। उधर, AIMIM नेता की हिरासत की सूचना के बाद उनके समर्थक थाने पहुंचे और उन्हें छोड़ने की मांग की।
दरअसल, इन दिनों पश्चिम बर्धमान जिले के आसनसोल स्थित कुलटी, जामुड़िया, बराबनी, रानीगंज और सलानपुर इलाके में ECL के ओपेन और बंद दोनों तरह के माइंस से कोयले की अवैध चोरी हो रही है। इसके अलावा, माइंस से ट्रकों में लदा कोयला ECL के साइडिंग में जाने के बजाए कोयला तस्करों की कोल डिपो तक पहुंच रहा है। कोयले की जगह तस्कर अधिकारियों से सांठगांठ कर ECL के साइडिंग मे कोयले की जगह पत्थर गिरा रहे हैं।
@asadowaisi @Md_MajidHussain@AshwiniVaishnaw @RailMinIndia
---विज्ञापन---@asansol_aziz along with #Paschim_Bardhaman_District_AIMIM_WB @aimim_national #delegates visited to @RPF_INDIA office of @EasternRailway #Asansol regarding illegal activities of @ErRpf #fake_jobs at #Asansol_Division. pic.twitter.com/KksgpC0tWY
— Danish Aziz (@asansol_aziz) November 3, 2023
हाल ही पकड़ा गया था कोयले से लदा ट्रक
हाल ही में कोयला तस्करी का प्रमाण उस वक्त मिला, जब जामुड़िया थाने के अंतर्गत पंजाबी मोड़ पुलिस फाड़ी में कोयला लदे एक ट्रक को पकड़ा गया। कहा जा रहा है कि ये ट्रक ECL के मांइस से साइडिंग में अनलोड होने के लिये निकली थी, लेकिन साइंडिंग पर उसी ट्रक के नंबर वाली दूसरी गाड़ी पत्थर अनलोड करके चली गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोयले के अवैध कारोबार में बर्चस्व के लिए सफेदपोश भी आमने-सामने आ गए हैं। इन सभी मामलों को लेकर रविवार को AIMIM के पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष दानिश अजीज अपने समर्थकों के साथ सड़क पर उतरे और अनोखा प्रदर्शन करने लगे। AIMIM नेता बोरा में कोयला भरकर पहुंचे और सड़क किनारे इसे बेचने लगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये कोयला ED का है, भाजपा का है, सीबीआई का है, टीएमसी का है।
AIMIM नेता के अनोखे प्रदर्शन की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दानिश अजीज को हिरासत में लेकर थाने ले आई। थाने में लाए गए AIMIM नेता दानिश ने बताया कि जो लोग अवैध कोयले की चोरी और तस्करी कर रहे हैं, उन पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। हमने इसके खिलाफ आवाज उठाई और आज विरोध प्रदर्शन किया तो पुलिस हमें ही उठाकर थाने ले आई। उधर, दानिश को हिरासत में लिए जाने के बाद उनके समर्थक भी थाने पहुंच गए और अपने नेता की रिहाई की मांग करने लगे। समर्थकों ने राज्य सरकार और पुलिस पर अवैध कारोबार में शामिल लोगों को संरक्षण देने का आरोप लगाया।