---विज्ञापन---

ब्राजीलियन फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो के हाथों में दिखी पूजा की थाली; 4 दिन पहले ही हो गया दुर्गा पूजा के पंडालों का उद्घाटन

Brazilian Football Player Ronaldinho In Kolkata: बंगाल की दुर्गापूजा में इस बार बहुत कुछ अगल देखने को मिल रहा है। यहां उस वक्त कौतुहल की स्थिति पैदा हो गई, जब ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो के हाथों में पूजा की थाली नजर आई।

Edited By : Balraj Singh | Updated: Oct 17, 2023 00:27
Share :

कोलकता: बंगाल की दुर्गापूजा में इस बार बहुत कुछ अगल देखने को मिल रहा है। यहां उस वक्त कौतुहल की स्थिति पैदा हो गई, जब ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो के हाथों में पूजा की थाली नजर आई। इसी के साथ एक और बड़ी बात यह भी है कि इस बार दुर्गा पूजा के पंडालों का उद्घाटन दूसरे नवरात्र पर ही हो गया, जबकि हर साल यह छठ नवरात्र पर ही होता आया है।

  • खिलाड़ी ने ‘R 10′ एकेडमी के उद्घाटन से की दिन की शुरुआत, ममत बनर्जी से भी की मुलाकात

सोमवार को बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंचे ब्राजील के 43 वर्षीय दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो ने दिन की शुरुआत ‘R 10′ एकेडमी के उद्घाटन से की। इसके बाद उन्होंने डिजनीलैंड पर आधारित एक पंडाल का उदघाटन किया। पंडाल का निरीक्षण कर रोनाल्डिन्हो ने दुर्गा पूजा की जानकारी हासिल करने में दिलचस्पी दिखाई। इसके बाद अर्जेंटीना के दिग्गज डियेगो माराडोना को श्रद्धासुमन अर्पित किए और फिर ममता बनर्जी से उनके सरकारी आवास पर पहुंचकर मुलाकात की।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ISRO एक और इतिहास रचने को तैयार ! गगनयान की लॉन्चिंग की तारीख और टाइमिंग पर दिया अपडेट

<

---विज्ञापन---

>

यह भी पढ़ें: क्या भारत में समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता मिलेगी? मंगलवार को आ सकता है सुप्रीम फैसला

कोलकाता पहुंचे दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो का सीएम ममता बनर्जी के साथ महानगर के तीनों बड़े फुटबॉल क्लबों मोहन बागान, ईस्ट बंगाल और मोहम्मडन स्पोर्टिंग के अधिकारियों ने पूरी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। फुटबॉल फैन्स ने बार्सिलोना और एसी मिलान के इस स्टार खिलाड़ी की शान में ‘रोनाल्डिन्हो-रोनाल्डिन्हो, ब्राजील-ब्राजील’ के नारे लगाए। पूर्व खिलाड़ी ने एक भीनी सी मुस्कान के साथ कहा ‘आप सब का बहुत शुक्रिया, बहुत सारा प्यार’।

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Oct 17, 2023 12:18 AM
संबंधित खबरें