बैंकों की हड़ताल होने पर अक्सर लोगों के मन में सबसे पहला सवाल यही आता है कि क्या वे एटीएम से पैसे निकाल पाएंगे. तकनीकी रूप से देखा जाए तो एटीएम मशीनें एक स्वचालित सिस्टम पर काम करती हैं और बैंक शाखाओं में हड़ताल होने के बावजूद ये मशीनें चालू रहती हैं. इसका मतलब यह है कि हड़ताल के दौरान भी आपका कार्ड मशीन में काम करेगा और आप अपना बैलेंस चेक करने या ट्रांजेक्शन करने जैसी सुविधाएं ले पाएंगे. हालांकि शाखा के भीतर होने वाले काम जैसे चेक क्लियरेंस या लोन प्रोसेसिंग पूरी तरह बंद रहेंगे लेकिन डिजिटल माध्यम और मशीनें काम करती रहेंगी.
कैश खत्म होने का सबसे बड़ा डर
एटीएम मशीनों के चालू रहने के बावजूद सबसे बड़ी समस्या नकदी की उपलब्धता को लेकर आती है. हड़ताल के दौरान बैंक कर्मचारी मशीनों में दोबारा पैसा भरने यानी कैश रिफिलिंग का काम नहीं करते हैं जिसके कारण मशीनें जल्दी खाली हो सकती हैं. जनवरी 2026 में होने वाली हड़ताल के दौरान भी यह आशंका जताई गई है कि व्यस्त इलाकों और बाजारों में स्थित एटीएम से कैश जल्दी खत्म हो सकता है. अगर हड़ताल का समय बढ़ता है तो एटीएम के बाहर 'नो कैश' की तख्तियां लटक सकती हैं जिससे आम जनता को नकदी के लिए भटकना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें; Banks Open on Tuesday? मंगलवार को बैंक खुलेंगे या बंद रहेंगे?
मशीनों में पैसा डालने का सिस्टम
भारत में एटीएम में कैश डालने की जिम्मेदारी ज्यादातर आउटसोर्स की गई एजेंसियों की होती है या फिर सीधे बैंक स्टाफ इसे संभालता है. हड़ताल के दौरान बैंक के भीतर से कैश की सप्लाई चेन प्रभावित हो जाती है जिससे निजी एजेंसियां भी मशीनों तक पैसा नहीं पहुंचा पाती हैं. यही कारण है कि छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में एटीएम सेवाएं सबसे ज्यादा प्रभावित होती हैं क्योंकि वहां बैकअप के तौर पर नकदी का स्टॉक कम होता है. ऐसे में हड़ताल की घोषणा होते ही लोग बड़ी मात्रा में कैश निकालने लगते हैं जिससे मशीनें अपनी क्षमता से पहले ही जवाब दे देती हैं.
डिजिटल भुगतान ही है सही समाधान
अगर हड़ताल लंबी खिंचती है और आपके पास नकदी खत्म हो जाती है तो यूपीआई और मोबाइल बैंकिंग ही आपके सबसे बड़े मददगार साबित होंगे. जानकारों की सलाह है कि हड़ताल से एक दिन पहले ही अपनी जरूरत का कैश निकालकर रख लें ताकि मशीनों के खाली होने पर आपको परेशानी न हो. आज के दौर में डिजिटल पेमेंट की सुविधा लगभग हर छोटी-बड़ी दुकान पर मौजूद है इसलिए एटीएम पर निर्भरता कम करना ही समझदारी है. याद रखें कि हड़ताल केवल बैंक कर्मचारियों के काम रोकने तक सीमित नहीं होती बल्कि इसका असर पूरे बैंकिंग इकोसिस्टम की सप्लाई चैन पर पड़ता है.
बैंकों की हड़ताल होने पर अक्सर लोगों के मन में सबसे पहला सवाल यही आता है कि क्या वे एटीएम से पैसे निकाल पाएंगे. तकनीकी रूप से देखा जाए तो एटीएम मशीनें एक स्वचालित सिस्टम पर काम करती हैं और बैंक शाखाओं में हड़ताल होने के बावजूद ये मशीनें चालू रहती हैं. इसका मतलब यह है कि हड़ताल के दौरान भी आपका कार्ड मशीन में काम करेगा और आप अपना बैलेंस चेक करने या ट्रांजेक्शन करने जैसी सुविधाएं ले पाएंगे. हालांकि शाखा के भीतर होने वाले काम जैसे चेक क्लियरेंस या लोन प्रोसेसिंग पूरी तरह बंद रहेंगे लेकिन डिजिटल माध्यम और मशीनें काम करती रहेंगी.
कैश खत्म होने का सबसे बड़ा डर
एटीएम मशीनों के चालू रहने के बावजूद सबसे बड़ी समस्या नकदी की उपलब्धता को लेकर आती है. हड़ताल के दौरान बैंक कर्मचारी मशीनों में दोबारा पैसा भरने यानी कैश रिफिलिंग का काम नहीं करते हैं जिसके कारण मशीनें जल्दी खाली हो सकती हैं. जनवरी 2026 में होने वाली हड़ताल के दौरान भी यह आशंका जताई गई है कि व्यस्त इलाकों और बाजारों में स्थित एटीएम से कैश जल्दी खत्म हो सकता है. अगर हड़ताल का समय बढ़ता है तो एटीएम के बाहर ‘नो कैश’ की तख्तियां लटक सकती हैं जिससे आम जनता को नकदी के लिए भटकना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें; Banks Open on Tuesday? मंगलवार को बैंक खुलेंगे या बंद रहेंगे?
मशीनों में पैसा डालने का सिस्टम
भारत में एटीएम में कैश डालने की जिम्मेदारी ज्यादातर आउटसोर्स की गई एजेंसियों की होती है या फिर सीधे बैंक स्टाफ इसे संभालता है. हड़ताल के दौरान बैंक के भीतर से कैश की सप्लाई चेन प्रभावित हो जाती है जिससे निजी एजेंसियां भी मशीनों तक पैसा नहीं पहुंचा पाती हैं. यही कारण है कि छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में एटीएम सेवाएं सबसे ज्यादा प्रभावित होती हैं क्योंकि वहां बैकअप के तौर पर नकदी का स्टॉक कम होता है. ऐसे में हड़ताल की घोषणा होते ही लोग बड़ी मात्रा में कैश निकालने लगते हैं जिससे मशीनें अपनी क्षमता से पहले ही जवाब दे देती हैं.
डिजिटल भुगतान ही है सही समाधान
अगर हड़ताल लंबी खिंचती है और आपके पास नकदी खत्म हो जाती है तो यूपीआई और मोबाइल बैंकिंग ही आपके सबसे बड़े मददगार साबित होंगे. जानकारों की सलाह है कि हड़ताल से एक दिन पहले ही अपनी जरूरत का कैश निकालकर रख लें ताकि मशीनों के खाली होने पर आपको परेशानी न हो. आज के दौर में डिजिटल पेमेंट की सुविधा लगभग हर छोटी-बड़ी दुकान पर मौजूद है इसलिए एटीएम पर निर्भरता कम करना ही समझदारी है. याद रखें कि हड़ताल केवल बैंक कर्मचारियों के काम रोकने तक सीमित नहीं होती बल्कि इसका असर पूरे बैंकिंग इकोसिस्टम की सप्लाई चैन पर पड़ता है.