---विज्ञापन---

इंडिया को लेकर क्या है बांग्लादेश का मास्टर प्लान? पूर्व सैनिकों ने किया खुलासा!

Bangladesh: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी ने कहा कि 5100 बांग्लादेशी सैनिकों का एक कोर ग्रुप इंडिया के कुछ हिस्सों पर कब्जा कर सकता है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Dec 9, 2024 19:24
Share :
बांग्लादेश, फाइल फोटो

What is Bangladesh planning to do? बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों खासकर हिंदुओं के खिलाफ बड़े पैमाने पर सांप्रदायिक हिंसा हो रही है। इसका नतीजा है कि भारत और बांग्लोदश के रिश्ते खराब हो गए हैं। केंद्र सरकार ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से राज्य में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम उठाने की मांग की है। लेकिन बावजूद इसके वहां अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ कट्टरपंथी इस्लामी संगठनों का अत्याचार जारी है।

इसी बीच बांग्लादेश से वहां के कुछ सेवानिवृत्त सैनिकों के वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में वह भारत के नेतृत्व को सीधे तौर पर चुनौती दे रहे हैं और पूर्व सैनिकों ने कोलकाता और असम में कब्ज़ा करने तक की धमकी दी है। अभी तक बांग्लादेश सरकार का इन वीडियो को लेकर कोई बयान नहीं आया है। वहीं, न्यूज 24 भी इन वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगा INDIA Bloc, 70 सांसदों ने दिया समर्थन

4 दिनों में इंडिया के इन हिस्सों पर कब्जा’

भारत विरोधी बयान देते हुए सेवानिवृत्त बांग्लादेशी सैन्यकर्मियों सोशल मीडिया पर वायरल इन वीडियो में भड़काऊ भाषण दे रहे हैं। लोगों की भीड़ को संबंधित करते हुए ये लोग भारत विरोधी बयानबाजी कर रहे हैं। फिलहाल ये तो पता नहीं चला है कि ये वीडियो कब के और कहां के हैं? लेकिन इन वीडियो में पूर्व सैनिक कथित रूप से पश्चिम बंगाल, असम और कोलकाता पर अगले चार दिनों के भीतर कब्जा करने की बात कहते सुने जा सकते हैं।

बांग्लादेश की आम जनता से मांगा समर्थन

सोशल मीडिया पर वायरल ऐसे ही एक वीडियो में एक सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी ने दावा करते हुए कहा कि 5100 बांग्लादेशी सैनिकों का एक कोर ग्रुप इंडिया के कुछ हिस्सों पर कब्जे की मंशा को हकीकत बना सकता है। आगे उन्होंने ये साफ करते हुए कहा कि बशर्ते सैनिकों के इस मकसद में बांग्लादेशी की आम जनता उनका साथ दे।

ये भी पढ़ें: 17 साल की उम्र में डेब्यू, मिस इंडिया का जीता ताज, सुपरस्टार से शादी कर एक्टिंग छोड़ने वाली ये हसीना कौन?

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Dec 09, 2024 07:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें