Attack on Bangladesh air Force Base: पड़ोसी देश बांग्लादेश से बड़ी खबर आई है, यहां स्थित कॉक्स बाजार में वायु सेना बेस पर गुस्साए लोगों की भीड़ ने हमला बोल दिया गया है। जानकारी के अनुसार इस हमले में एक शख्स की मौत और 6 के घायल होने की खबर है। जानकारी के अनुसार अचानक हुए इस हमले के लिए सेना तैयार नहीं थी।
बांग्लादेशी वायु सेना इस स्थिति पर काबू करने की कोशिश कर रही है। बांग्लादेश सशस्त्र बलों के जनसंपर्क प्रभाग, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि ‘समिति पारा’ इलाके में बेस पर हमले के कारण टकराव के हालात बने हुए हैं।
#BREAKING: One killed and several others injured in Bangladesh Air Force base attack in Cox’s Bazar when a group of unidentified miscreants launched an attack on the BAF base from Samiti Para leading to a confrontation. Bangladesh Air Force is trying to control the situation. pic.twitter.com/CQA3Oif1GU
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) February 24, 2025
---विज्ञापन---
मरने वाले की हुई पहचान, हमले के कारणों की जांच जारी
बांग्लोदशी मीडिया के अनुसार फिलहाल अभी तक इस हमले के पीछे के स्पष्ट मकसद और हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है। मरने वाले की पहचान शिहाब कबीर के रूप में हुई है। उन्हें गोली लगी थी और घायलवस्था में उन्हें सदर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया।
A group of “miscreants” have launched a sudden attack on the Air Force Base near Cox’s Baxar district’s Samiti Para area in Bangladesh. Firing continuing.@republic @ians_india @ANI @PTI_News @AJArabic @FoxNews @WIONews @TimesNow @NetworkItv pic.twitter.com/05okYKObRe
— Salah Uddin Shoaib Choudhury (@salah_shoaib) February 24, 2025
भूमि विवाद से उपजा हंगामा, वायु सेना कर्मी और स्थानीय लोग हुए आमने-सामने
बताया जा रहा है कि एक ग्रुप ने समिति पारा वायु बेस पर हमला किया है। हमलावरों ने गोलीबारी की। वायु सेना स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है। फिलहाल हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। बताया जा रहा है कि हमलावरों का कुछ भूमि विवाद है। दो पक्षों के बीच इस विवाद के कारण वायु सेना और स्थानीय निवासियों आमने सामने हो गए थे।
ये भी पढ़ें: RSS के पंच परिवर्तन का मकसद क्या? जानें देश को क्या संदेश देना चाहते हैं मोहन भागवत