---विज्ञापन---

‘मर्यादा थीम’ पर बनने वाले दुर्गा पूजा पंडाल में दिखेगी राम मंदिर की झलक, गृह मंत्री अमित शाह करेंगे उद्घाटन

अयोध्या के राम मंदिर की थीम पर पश्चिम बंगाल के कोलकाता में दुर्गा पूजा का पंडाल बनाया गया है। आज शाम 4 बजे देश के गृह मंत्री अमित शाह भी कोलकाता के दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन करने आ रहे हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 16, 2023 14:57
Share :

Ayodhya Ram temple seen in Kolkata: नवरात्रि में दुर्गा पूजा को लेकर जितनी धूम पूरे देश में रहती है, उससे अधिक अकेले पश्चिम बंगाल में देखने को मिलती है। नवरात्रि के समय बंगाल में दुर्गा पूजा का आयोजन जगह-जगह होता है लेकिन इस बार इसी आयोजन के बीच में बंगाल के लोग इस बार अयोध्या को भी याद कर पाएंगे। दरअसल, अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर अब अंतिम पड़ाव पर है लेकिन उससे पहले राम मंदिर की थीम पर पश्चिम बंगाल के कोलकाता में दुर्गा पूजा का पंडाल बनाया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज शाम 4 बजे देश के गृह मंत्री अमित शाह भी कोलकाता के इस दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन करने आने वाले हैं।

50 फीट ऊंचा है राम मंदिर जैसा दिखने वाला दुर्गा पूजा का पंडाल

कोलकाता में दुर्गा पूजा के मौके पर बनाया गया पंडाल इस बार राम मंदिर की थीम पर बनाया गया है, जिसे ‘मर्यादा थीम’ का नाम दिया गया है। यह पंडाल 88 साल पुराने संतोष मित्रा क्लब की ओर से हूबहू राम मंदिर जैसा बनाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, ये पंडाल जमीन से 50 फीट ऊंचा है, को देखने में काफी विशाल लगेगा। इसके साथ ही इस पंडाल को बनाने के लिए 80 कामगारों को लगाया गया है, जो लगातार इसे नया रूप देने में जुटे हुए हैं।

---विज्ञापन---

पंडाल में श्रद्धालुओं को दिखेगी 12 घंटे गंगा आरती

क्लब के महासचिव स्वजल घोष ने बताया कि पंडाल में आने वाले श्रद्धालुओं को सुबह सूर्योदय से लेकर शाम के सूर्यास्त तक 12-13 घंटे बनारस की गंगा आरती का दृश्य यहां देखने को मिलेगा। इसके लिए खास तौर से महादेव की नगरी काशी से 16 पुरोहित बुलाए गए हैं। उन्होंने बताया कि भगवान राम ने मां दुर्गा की अकाल बोधान पूजा की थी, जो बंगाल के लोगों के लिए बहुत बड़ी पूजा मानी जाती है।

बांस और फोम से बनाया गया है राम जन्मभूमि पंडाल

कोलकाता नगर निगम में भाजपा पार्षद और प्रसिद्ध संतोष मित्रा स्क्वायर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सजल घोष ने बताया कि पंडाल में राम जन्मभूमि मंदिर बांस और फोम से बनाया गया है। उन्होंने बताया कि न केवल पंडाल को मंदिर की तरह बनाया गया है, बल्कि वहां पर अयोध्या के राम मंदिर जैसा पूरा माहौल बनाने के लिए पंडाल परिसर में भगवान राम और हनुमान जी की 50 फीट ऊंची दो मूर्तियां भी लगाई की जा रही हैं। वहीं, पूजा समिति की ओर से पंडाल का बांस का ढांचा पहले ही तैयार कर लिया गया है, जिसके बाद अब कठिन डिजाइनों को तराशने का काम जारी है। कलाकार फोम पर विभिन्न डिज़ाइन लेकर आए हैं जिन्हें संरचना पर सजाया जाएगा। इस दौरान कई फाइबर कृतियों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। आपको बताते चलें कि इस बार पश्चिम बंगाल के कलाकारों ने पंडालों में विश्वकप के थीम को भी उकेरा है।

---विज्ञापन---

गृह मंत्री अमित शाह करेंगे दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन

आपको बताते चलें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी सोमवार को बंगाल के कोलकाता में प्रसिद्ध दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन करने आ रहे हैं। स्क्वायर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सजल घोष के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह सोमवार शाम चार बजे हमारे पूजा पंडाल का उद्घाटन करेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, अमित शाह सोमवार को कुछ घंटे के लिए ही कोलकाता आएंगे। पूजा पंडाल का उद्घाटन करने के बाद वे देर शाम में ही दिल्ली लौट जाएंगे। इसके साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि शाह अपनी इस यात्रा के दौरान भाजपा के प्रदेश नेतृत्व के साथ संक्षिप्त संगठनात्मक बैठक भी कर सकते हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 16, 2023 02:04 PM
संबंधित खबरें