Owaisi Buldana Speech: AIMIM के चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी के भाषण के दौरान औरंगजेब के नाम का नारा लगने का मामला सामने आया है। नारेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति बन गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, असदुद्दीन ओवैसी ने बुलढाणा जिले के मलकापुर में एक सभा आयोजित की। इस सभा में औवेसी के भाषण के दौरान औरंगजेब के नारे लगे। कार्यकर्ताओं ने ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, औरंगजेब तेरे नाम रहेगा’ के नारे लगाए। इस संबंध में सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल होने के बाद कुछ देर तक इलाके में तनाव का माहौल बन गया।
सलीपुरा क्षेत्र में भी कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी
कहा जा रहा है कि AIMIM के कार्यकर्ताओं ने सालीपुरा क्षेत्र में भी नारेबाजी की। इससे कुछ देर के लिए इस इलाके में तनाव का माहौल बन गया। इस बीच सलीपुरा इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस की ओर से अपील की गई है कि किसी भी फर्जी खबर पर यकीन न करें।
सांसद इम्तियाज जलील का इनकार
सांसद इम्तियाज जलील ने कहा है कि औवेसी के भाषण के दौरान औरंगजेब के नारे नहीं लगे हैं। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में महाराष्ट्र में औरंगजेब के नाम पर राजनीति गरमाई हुई है। शुरुआत में औरंगजेब का पोस्टर अहमदनगर में देखा गया था। उसके बाद औरंगजेब के नाम को लेकर कोल्हापुर और छत्रपति संभाजीनगर में कुछ समय तक तनाव रहा। इस बीच, वंचित बहुजन अघाड़ी नेता बालासाहेब अंबेडकर ने खुलताबाद में औरंगजेब की कब्र पर पहुंचे थे, जिसकी आलोचना हुई थी।