---विज्ञापन---

Asteroid 2024 YR4: पृथ्वी नहीं चांद से टकराएगा ये एस्ट्रॉयड! वैज्ञानिकों ने जारी किया अलर्ट

Asteroid 2024 YR4 : एस्टेरॉयड 2024 YR4 के धरती से टकराने की संभावना जताई गई थी। अब वैज्ञानिकों ने इसको लेकर चिंतित कर देने वाला दावा किया है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Feb 12, 2025 13:56
Share :

Asteroid 2024 YR4 : अंतरिक्ष में ऐसे कई एस्ट्रॉयड हैं, जिनके धरती से टकराने की संभावना जताई जाती है और इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया जाता है। अभी एक एस्टेरॉयड ऐसा था, जिसके धरती से टकराने की संभावना थी लेकिन अब इसके चंद्रमा से टकराने का खतरा पैदा हो गया है। इसको लेकर अलर्ट जारी किया है और इस एस्टेरॉयड पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।

नए अध्ययन से पता चला है कि जिस एस्टेरॉयड के धरती से टकराने की संभावना जताई गई थी, अब वह धरती की जगह चंद्रमा से टकरा सकता है। नासा के सेंटर फॉर नियर अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज या सीनियोस ने एस्टेरॉयड 2024 YR4 के रास्ते को लेकर अध्ययन किया तो पाया कि 2032 में पृथ्वी से टकराने की इसकी संभावना लगभग 1 प्रतिशत से बढ़कर 2.3 प्रतिशत हो गई है।

---विज्ञापन---

वहीं अब एरिजोना विश्वविद्यालय के खगोलशास्त्री डेविड रैनकिन द्वारा किए गए नए अध्ययन से पता चला है कि 90 मीटर चौड़े क्षुद्रग्रह के चंद्रमा पर गिरने की संभावना मात्र 0.3 प्रतिशत है। चंद्रमा पर पृथ्वी की तरह वायुमंडल नहीं है, ऐसे में इसकी स्पीड कम नहीं होगी और अगर अपनी स्पीड से यह चंद्रमा से टकराया तो सैकड़ों मीटर चौड़ा गड्ढा बन सकता है। इसके बाद चंद्रमा का मलबा अंतरिक्ष में फैल सकता है।

यह भी पढ़ें : Noida के 14 साल के लड़के ने खोजा एस्टेरॉयड, NASA देने वाला है ये खास मौका

---विज्ञापन---

वैज्ञानिकों को संदेह है कि यदि 2024 YR4 चंद्रमा से टकराता है तो कुछ मलबा धरती पर भी आ सकता है। वैज्ञानिक का कहना है कि अगर एस्टेरॉयड चंद्रमा से टकराता है तो कुछ मलबा निकलकर पृथ्वी से टकराएगा लेकिन इससे कोई बड़ा खतरा पैदा होगा। हालांकि अभी तक इस एस्टेरॉयड को लेकर वैज्ञानिक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें : धरती से टकराया एस्टेरॉयड, कितना आकार और क्या असर? आश्चर्यजनक रोशनी पल में गायब

बता दें कि दुनिया भर की अंतरिक्ष एजेंसियां ​​2024 YR4 जैसे खतरनाक और बड़े एस्टेरॉयड उत्पन्न होने वाले खतरे से बचाने के तरीकों की जांच कर रही हैं। इसमें अंतरिक्ष यान को एस्टेरॉयड से टकराना या परमाणु विस्फोटों के जरिए उनके रास्ते को बदलने जैसे कई प्रयास शामिल हैं। चीन भी हाल ही में इन प्रयासों में शामिल हो गया है और उसने इस दिशा में काम करने की घोषणा की है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Feb 12, 2025 01:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें