---विज्ञापन---

’21वीं सदी एशिया की सदी है’, जकार्ता में पीएम मोदी ने हिंदी में दिया भाषण, जानें 5 बड़ी बातें

ASEAN India Summit 2023, PM Modi in Jakarta speech Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को इंडोनेशिया के जकार्ता में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन (ASEAN India Summit 2023) में भाग लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इतिहास-भूगोल भारत और एशिया को जोड़ते हैं। यहां पीएम मोदी ने हिंदी में अपना भाषण दिया। जानकारी के मुताबिक, […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Sep 7, 2023 12:45
Share :
ASEAN India Summit 2023: PM Modi in Jakarta speech Highlights, 21st century is Asia's century

ASEAN India Summit 2023, PM Modi in Jakarta speech Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को इंडोनेशिया के जकार्ता में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन (ASEAN India Summit 2023) में भाग लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इतिहास-भूगोल भारत और एशिया को जोड़ते हैं। यहां पीएम मोदी ने हिंदी में अपना भाषण दिया।

जानकारी के मुताबिक, पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि साझा मूल्यों के साथ-साथ बहुध्रुवीय दुनिया में क्षेत्रीय एकता, शांति, समृद्धि और आपसी विश्वास भी हमें एक साथ बांधते हैं। एशिया भारत की एक्ट ईस्ट नीति के केंद्र में है। भारत एशिया की केंद्रीयता और भारत-प्रशांत पर एशिया के दृष्टिकोण का समर्थन करता है। भारत की भारत-प्रशांत पहल में एशिया एक प्रमुख स्थान रखता है।

पीएम मोदी ने किया ये ट्वीट

उधर, शिखर सम्मेलन की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए पीएम मोदी ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर लिखा कि जकार्ता में आयोजित पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लिया। हमने मानव सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने के लिए प्रमुख क्षेत्रों में घनिष्ठ सहयोग बढ़ाने पर उपयोगी चर्चा की।

पीएम मोदी को सह-अध्यक्ष बनाने पर जकार्ता के राष्ट्रपति को बधाई

जकार्ता में ASEAN India Summit 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले साल हमने भारत-आसियान मैत्री दिवस मनाया और इसे व्यापक रणनीतिक साझेदारी का रूप दिया। हमारी साझेदारी चौथे दशक में पहुंच चुकी है, जो हमारे लिए सम्मान की बात है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं इस शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करूंगा। मैं इसके आयोजन के लिए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो को बधाई देना चाहता हूं।

विकास का केंद्र है आसियान

पीएम मोदी ने नियम-आधारित पोस्ट-कोविड विश्व व्यवस्था के निर्माण और ग्लोबल साउथ की आवाज को मजबूत करने का भी आह्वान किया। उन्होंने स्वतंत्र और खुले इंडो-पैसिफिक को सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर सदस्यों को गौर करने के लिए कहा। पीएम मोदी ने समूह के नेताओं से कहा कि भारत इंडो-पैसिफिक पर आसियान दृष्टिकोण का समर्थन करता है। पीएम मोदी ने आसियान को विकास का केंद्र बताते हुए कहा कि यह वैश्विक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

अनिश्चितता के माहौल में भी हमारा सहयोग बढ़ा

बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी एशिया की सदी है। यह हम सभी की सदी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वैश्विक अनिश्चितता के माहौल के बावजूद ‘हमारे आपसी सहयोग’ में लगातार बढ़ोत्तरी हुई है। उन्होंने कहा कि आसियान भारत की एक्ट ईस्ट नीति का केंद्रीय स्तंभ है। इस दौरान पीएम ने एक और फोटो पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा कि जकार्ता में रह रहे भारतीय ने उनका अविस्मरणीय स्वागत किया। बता दें कि यहां भाग लेने के लिए पीएम मोदी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम मोदी जकार्ता से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं।

भारतीय दूतावास खोलने की घोषणा

न्यूज एजेंसी एजेंसी के अनुसार, जकार्ता में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने डिली, तिमोर-लेस्ते में एक भारतीय दूतावास स्थापित करने की घोषणा की है। इस फैसले का तिमोर लेस्ते और आसियान सदस्यों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। बता दें कि तिमोर लेस्ते पूर्ण सदस्य बनने से पहले 2022 में एक पर्यवेक्षक के रूप में आसियान में शामिल हुआ था।

देश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Sep 07, 2023 12:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें