---विज्ञापन---

अविश्वास प्रस्ताव पर ओवैसी का शायराना अंदाज; कहा- कुर्सी है, तुम्हारा जनाजा तो नहीं…

Asaduddin Owaisi: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस में भाग लेने के दौरान AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी का शायराना अंदाज दिखा। शायराना अंदाज के जरिए ही उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुर्सी है तुम्हारा जनाजा तो नहीं, कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते? दरअसल, ऑल इंडिया […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Aug 10, 2023 14:54
Share :
Asaduddin Owaisi
असदुद्दीन ओवैसी

Asaduddin Owaisi: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस में भाग लेने के दौरान AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी का शायराना अंदाज दिखा। शायराना अंदाज के जरिए ही उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुर्सी है तुम्हारा जनाजा तो नहीं, कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते?

दरअसल, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ ने मणिपुर और हरियाणा की स्थिति का जिक्र करते हुए दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से इस्तीफे की मांग की। उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों में हिंसा के लिए वहां के मुख्यमंत्री हैं और उन्हें जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने ये पूछा कि दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री क्या कर रहे हैं? हजारों लोग बेघर हैं, लोग घायल हैं, परेशान हैं।

---विज्ञापन---

ओवैसी ने पूछा- देश बड़ा या हिंदुत्व गोवलकर की विचारधारा?

एआईएमआईएम के सांसद ने कहा कि हमारे देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कल (बुधवार) ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ पर बात की थी, लेकिन क्या उन्हें पता है कि आंदोलन का नाम एक मुस्लिम व्यक्ति ने रखा था?

उन्होंने कहा कि हमारे गृह मंत्री कल ‘भारत छोड़ो’ के बारे में बात कर रहे थे। मुझे आश्चर्य है कि अगर उन्हें पता चलेगा कि ‘भारत छोड़ो’ शब्द एक मुस्लिम द्वारा बनाया गया था, तो वह इस शब्द का उपयोग नहीं करेंगे। मैं कहना चाहता हूं कि आप किस तरह की राजनीति कर रहे हैं (केंद्र सरकार) जो कर रही है उससे देश को नुकसान होगा। मैं पीएम से पूछना चाहता हूं कि क्या हिंदुत्व देश से ज्यादा महत्वपूर्ण है?

उन्होंने कहा कि देश में नफरत का माहौल बनाया जा रहा है। ओवैसी ने कहा, नूंह में मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है। एआईएमआईएम प्रमुख ने सीमा मुद्दा भी उठाया और सरकार से इस मामले पर बोलने और चीन को देश से बाहर फेंकने के लिए कहा।

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: Aug 10, 2023 02:54 PM
संबंधित खबरें