---विज्ञापन---

देश

‘पाकिस्तान मुर्दाबाद…’, ऑपरेशन सिंदूर के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने शेयर किया वीडियो

ऑपरेशन सिंदूर के बाद देशभर में खुशी का माहौल है। वहीं इस पर राजनीतिक दलों की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इस बीच एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने वीडियो शेयर किया है। जिसमें वे भारत जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते नजर आ रहे हैं।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: May 7, 2025 19:20
Asaduddin Owaisi Operation Sindoor
Asaduddin Owaisi

पहलगाम आतंकी हमले का बदला भारत ने 100 आतंकियों को जहन्नुम पहुंचाकर लिया है। मंगलवार रात को भारत ने पाकिस्तान और पीओके में 9 जगहों पर एयरस्ट्राइक की। इसका नाम ऑपरेशन सिंदूर दिया। एयर स्ट्राइक को लेकर कई दलों की प्रतिक्रिया सामने आई है। एआईएमआईएम अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन  ओवैसी का वीडियो सामने आया है। जिसमें वे पाकिस्तान मुर्दाबाद और भारत जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आ रहे हैं। पहलगाम हमले के बाद ओवैसी पाकिस्तान के खिलाफ लगातार मुखर रहे हैं। उन्होंने कई मोर्चों पर पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

---विज्ञापन---

पहलगाम हमले के बाद ओवैसी पाकिस्तान के खिलाफ लगातार मुखर रहे हैं। उन्होंने कई मोर्चों पर पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान ओवैसी ने बार-बार सरकार का साथ देने की बात की है। बता दें कि ओवैसी द्वारा शेयर किया गया वीडियो बिहार की रैली का है। जिसमें वे पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधते हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक नापाक और बेशर्म मुल्क है। अब उसे समझाने का नहीं बल्कि सजा देने का समय आ गया है।

पाकिस्तान को मजबूती से जवाब देना चाहिए

ओवैसी ने कहा कि हमारी सरकार को अब पाकिस्तान को मजबूती से जवाब देना चाहिए क्योंकि वहां से आ रहे आतंकी मासूमों की जान ले रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि अब इन आतंकियों का खात्मा होना चाहिए। उन्होंने पाकिस्तान पर सबूत मांगने को लेकर भी तंज कसा। हैदराबाद के सांसद ने कहा कि पाकिस्तान के लोग सबूत मांग रहे हैं, जबकि हमने पठानकोट और मुंबई हमलों के पुख्ता सबूत पहले ही दिए थे। फिर भी उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।

हैदराबाद के सांसद ने कहा कि पाकिस्तान अब बातों से नहीं मानने वाला है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से आतंकी आकर भारत में हमला करते हैं। अब जवाब देने का वक्त आ गया है। अगर ऐसा नहीं किया गया तो हर महीने ये आतंकी आम लोगों की जान लेते रहेंगे।

ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान पर भारत की एयर स्ट्राइक के बाद मौलाना मदनी ने किया बड़ा ऐलान- अगर युद्ध हुआ तो मुसलमान सबसे आगे होंगे

हमले के बाद देशभर में मॉकड्रिल

बता दें कि भारत ने मंगलवार रात को पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया। सेना ने पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों को एयर स्ट्राइक कर तबाह कर दिया। इस हमले में 100 से अधिक आतंकी मारे गए। हमले के बाद पाकिस्तान में पूरे दिन दहशत का माहौल रहा। इधर भारत में हमले के बाद आज शाम में पूरे देश के 244 जिलों में मॉक ड्रिल की गई। जिसमें युद्ध से बचाव के तौर-तरीकों को लेकर गाइड किया गया।

ये भी पढ़ेंः ऑपरेशन सिंदूर पर भारत ने चीन को दिया मुहंतोड़ जवाब, बोला- ‘फैक्ट सही कर लो’

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: May 07, 2025 07:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें